दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l पश्चिम विहार, एस.आर.पी. केयर
फॉर इण्डिया फाउंडेशन (रजि०) के तत्वाधान में शिक्षा व खेल के क्षेत्र में
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो छात्रो हेतु बुदवार 28 अगस्त 2019 को राजकीय
सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पश्चिम विहार स्कूल के सभागार में मेधावी छात्र सम्मान
समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे क्षेत्र के 06 स्कूलों से आये उत्कृष्ट 87
छात्र-छात्राओं को प्रशस्ती पत्र एवं स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। वही 25 समाज
सेवियों, अतिथियों को
आकर्षक चीनी मिटटी से बने पॉट में हर्बल तुलसी का पौधा और स्मृति चिन्ह प्रशंसा
प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया गया ।
राजकीय सह-शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में
आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में प्रवेश द्वारा पर सभी आगन्तुको का चन्दन से
तिलक कर स्वागत किया गया l
कार्यक्रम का
शुभारम्भ मुख्य अतिथी व अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर छात्र
सम्मान समारोह की शुरूआत की गई । तत्पश्चात् सरस्वती वन्दना आकर्षक भेषभूषा में
स्कूल के बच्चों ने डांस के साथ पेशकर अपनी प्रतिभाओं को उजागर किया ।
एस.आर.पी. केयर फॉर इण्डिया फाउंडेशन (रजि०) के संस्थापक व
अध्यक्ष सुषमा शर्मा ने मंच पर क्रमवार से मेधावी छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर
अतिथि चमन लाल शर्मा,यशपाल बंसल,दीपक पंवार,मोहित शर्मा व
जयवीर आदि के कर-कमलो द्वारा प्रशस्ती पत्र एवं स्कूल बैग दिलवा कर सम्मानित किया गया । इस दौरान बच्चो को
रिफ्रेशमेंट भी दी गई l
फाउंडेशन की संस्थापक व अध्यक्ष सुषमा शर्मा ने बताया कि
मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय के अलावा किसी गैर सरकारी संस्था द्वारा
सम्मानित किए जाने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ाता है। अपने परिचितों के सामने
सम्मानित होने से बच्चे खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं जिससे विद्यालय और
क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है। बच्चें स्वच्छ व सुदृढ़ समाज की
नींव है। इनको जिस प्रकार पिरोएगे, उसी प्रकार समाज की नींव तैयार होगी। आज के बच्चें ही कल का
भविष्य है। इसलिए बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।
समारोह में जिलाधीश कार्यालय से मोहित शर्मा, स्कूल के प्रिंसिपल
डी.सी.भारती, संध्या गौतम, संगीता मलिक,बलविन्द्र सिंह,जोगिन्द्र सिंह, एल.डी.जोशी, अखिल जोशी,अशोक धींगरा, ज्योति राना, नवदीप सिंह, ब्रह्मकुमारी
सरिता, अमरनाथ मिश्रा, कविता तथा रघुबीर
सिंह गाड़ेगांवलिया संपादक समाजहित एक्सप्रेस सहित संस्था के पदाधिकारीगण व अन्य
सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l
अंत में
एस.आर.पी. केयर फॉर इण्डिया फाउंडेशन (रजि०) के संस्थापक व अध्यक्ष सुषमा शर्मा व
सह- संस्थापक प्रवीन शर्मा ने आये हुए अतिथियों व संस्था के सहयोगी सदस्यों का
आभार व धन्यवाद व्यक्त किया और लंच में स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की l
No comments:
Post a Comment