दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l त्रिदेव सेवा संस्थान समिति के तत्वाधान में 01दिसम्बर से 08
दिसम्बर 2019 तक अष्टम श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्री राधा कृष्ण मंदिर बघेल
मौहल्ला बसई दारापुर में रविबार को विधिवत
आरंभ हुआ l इस अवसर पर प्रो.राजकुमार
फलवारिया, दिल्ली विश्वविद्यालय व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा, अनुसूचित जाति मोर्चा की
अगुवाही में श्रीमद् भागवत पुराण की भव्य नगर शोभायात्रा निकाली गई l
रविवार 01दिसम्बर
2019, को बसई दारापुर में सामाजिक समरसता का अनुपम कार्यक्रम श्री राधा कृष्ण
मंदिर परिसर में आठ दिन तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का विधिवत पूजन के कार्यक्रम
में श्रीमती सुनीता कांगड़ा महापौर व श्रीमती सुषमा चोपड़ा की गरिमामय उपस्थिति रही l पूजन के उपरांत ड़ा
सुनील कौशिक जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा की ज्ञान वर्षा का आयोजन
आरंभ हुआ l
श्रीमद् भागवत
कथा की ज्ञान वर्षा के आरंभ से पूर्व श्रीमद् भागवत पुराण को नगर भ्रमण हेतु प्रो.
राजकुमार फलवारिया ने श्रृद्धाभाव से सिर पर रखकर भक्तिमय वातावरण में भव्य शोभायात्रा
निकाली गई l जिसमे रंग-बिरंगी भेषभूषा में मातृशकित भी भव्य शोभायात्रा के नगर
भ्रमण में कलश यात्रा लेकर शामिल रही l बसई दारापुर क्षेत्र में जिस जिस मार्ग से भव्य
शोभायात्रा निकल रही थी पूरा वातावरण उत्साह और श्रृद्धा से सराभोर था l
भव्य शोभायात्रा
के अवसर पर नवीन मल्रहोत्रा, आनंद
त्यागी, लक्ष्मी नारायण, नरेश हंस, लक्की, रिषभ त्यागी, रवि गुजेला, राहुल सहित अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और सभी उपस्थित लोगो ने श्रृद्धाभाव से श्रीमद्
भागवत पुराण कथा का श्रवण कर पुण्य प्राप्त किया l



No comments:
Post a Comment