Monday, December 2, 2019

रैगर छात्रा के आत्महत्या प्रकरण में बगरू विधायक गंगा देवी ने पीड़ित परिवारजनों से मिलकर सांत्वना दी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  चौमू के ग्राम हस्तेड़ा में अनुसूचित जाति की 11वीं कक्षा की एक 16 वर्षीय छात्रा के द्वारा घर पर कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या करने के मामले में शनिवार को बगरू विधायक गंगा देवी हस्तेड़ा निवासी रामेश्वरलाल रैगर (सबलानिया) के घर पहुँच कर छात्रा के पीड़ित परिवारजनों से मिलकर ढाढ़स बंधवाया और मौके पर ही जयपुर रेंज के आईजी से बात कर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए l

इस दौरान बगरू विधायक गंगा देवी के साथ ग्राम हस्तेड़ा पहुँचने वालो में अखिल भारतीय रैगर महासंघ के पूर्व महासचिव नवरत्न गुसाईवाल,एस.सी.एस, टी. महासंघ के तहसील अध्यक्ष एडवोकेट संजय बिन्वाल , ग्राम हस्तेड़ा सरपंच नुज्जत खातून, गोविन्दगढ़ सरपंच गोपाल धेनवाल,युवा कांग्रेस के चौमु विधानसभा अध्यक्ष साजिद पठान, महंत राम फुलदास महाराज, नाथूलाल बेनीवाल,बाबूलाल रैगर व महेंद्र रैगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे l

बगरू विधायक गंगा देवी को मृतक छात्रा के पीड़ित परिवारजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न करने व इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने के चलते हम न्याय से वंचित है l परिवारजनों की सारी बात सुनने के बाद विधायक गंगा देवी ने पीड़ित परिवारजनों को ढांढस बंधवाते हुए कहा कि मैं इस दुख घड़ी में आपके साथ हूँ और आपकी हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत हूँ । मौके पर ही जयपुर रेंज आईजी से बात कर आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला ग्राम हस्तेड़ा का है जहाँ शनिवार 23 नवम्बर को 11वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा द्वारा घर पर कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है । मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर हस्तेड़ा चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छात्रा के शव को परिजनों के साथ लेकर गोविंदगढ़ सीएचसी ले गए l वहां से पोस्टमार्टम के लिए चौमू सीएचसी में भिजवाया गया । घटना को लेकर छात्रा के परिजनों ने पुलिस थाने में पिंटू यादव के साथ ही रामस्वरूप यादव, कमलेश यादव व महेंद्र यादव इन चार युवकों के खिलाफ छात्रा को परेशान करके आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है ।

थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि हस्तेड़ा निवासी रामेश्वरलाल रैगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पोती अंकिता सबल एक निजी स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ती थी। कक्षा 11 में ही पढ़ने वाला छात्र पिंटू यादव उसे रोज परेशान करता था। इस दौरान वह अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन करके उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित करता रहता था। 19 नवंबर को अंकिता, रायथल में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। वहां पर कुछ लड़के उसका पीछा करते हुए पहुंच गए और परेशान किया। इससे परेशान होकर अंकिता ने शनिवार दोपहर 11:30 बजे घर पर ही कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
मृतक छात्रा के परिजनों का कहना है कि हमने 2 दिन पहले 21 नवम्बर 2019 को दबंग मनचले लड़कों की हरकतों के बारें में हस्तेड़ा के थानाधिकारी को अवगत करा कर पुलिस वालों की सहायता मांगी थी l हस्तेडा पुलिस द्वारा सही समय पर दबंग मनचले लड़कों की हरकतों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जाती तो आज अंकिता हमारे साथ रहती, मगर बहुत ही दुख की बात है अंकिता ने दबंग लड़कों से परेशान होकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली l

No comments:

Post a Comment