Thursday, December 12, 2019

रैगर समाज की बेटी अर्चना बिलोनिया ने गोल्ड मेडल जीतकर अनोखी मिसाल कायम की



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान स्टेट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से उदयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 72 किलो भार वर्ग में रैगर समाज की बेटी अर्चना बिलोनिया ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार,गाँव व सीकर जिले का नाम रोशन किया l समाज की बेटी द्वारा गोल्ड मैडल जीतने से पुरे गाँव में ख़ुशी का माहौल है l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीकर जिले के शिश्यु क्षेत्र के गाँव रायपुरा निवासी बंशीलाल बिलोनिया की पुत्री अर्चना बिलोनिया ने उदयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर 72 किलो भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता l एक मजदुर बेटी द्वारा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना गौरव की बात है l
प्रतिभाशाली अर्चना बिलोनिया ने इससे पूर्व चार स्वर्ण और पांच रजत पदक जीत चुकी है l अर्चना पावर लिफ्टिंग और कब्बडी सहित कई खेलों में नेशनल प्लेयर भी रह चुकी है । गरीब परिवार में जन्मी अर्चना बिलोनियां ने प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीत हासिल कर अनोखी मिसाल कायम की हैं । अर्चना का लक्ष्य नेशनल स्तर पर गोल्ड जीतकर ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है l
अर्चना के पिता बंशीलाल बिलोनिया चेजा पत्थर करने वाले मजदूर है। पिता का सपना था कि उनकी बेटी भी पढ़ लिखकर नाम कमाए, किंतु वह इस क्षेत्र से अनभिज्ञ थे लेकिन कॉलेज में प्रवेश साथ ही गांव के छात्र राजनीति में सक्रिय सागर खोखर के संबल ने उन्हें मजबूत किया व अर्चना व उसके पिता के आत्म संबल को बढ़ाया व उसका एक भाई की तरह हर जगह पर सहयोग किया।
https://www.bhaskar.com/news/winner-gold-medal-daughter-of-raigar-society-052608-3093025.html

No comments:

Post a Comment