Sunday, July 12, 2020

राजस्थान लोक सेवा आयोग की RAS की परीक्षा में रैगर समाज के होनहार 18 बेटे-बेटियां ने इतिहास रचा



दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मुख्य लिखित परीक्षा 2018 का परिणाम10 जुलाई 2020 को  आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है । जिसमे राजस्थान के रैगर समाज के होनहार 18 बेटे बेटियां परीक्षा सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम फहरा रहे है l इन सभी ने राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा प्रशासनिक सेवा सरीखे एग्जाम की मुख्य परीक्षा को पास करके नये आयाम रचे है l समाज में हर कोई आज गर्व कर रहा है और बधाइयाँ दे रहे है l
रैगर समाज के लिए शुक्रवार गौरवशाली दिवस रहा है, आरएएस मुख्य परीक्षा के परिणाम में रैगर समाज के 18 प्रतिभाशाली बेटे-बेटियों ने सफलता अर्जित कर इतिहास रचा है । परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद रैगर समाज में खुशी की लहर छा गई । समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाओ के अभिभावक, गुरुजन और मित्र प्रसन्न हैं । इन सभी युवक-युवतियों ने साबित करके दिखा दिया कि जीवन में सदैव आगे बढने के लिए अनुशासन, कठोर मेहनत एवं लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती हैं ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस मुख्य लिखित परीक्षा में सफलता हासिल कर रैगर समाज को गौरवान्वित करने वाले होनहार 18 प्रतिभाशाली बेटे-बेटियों की सूची इस प्रकार है :
1. वंदना बाकोलिया सुपुत्री श्री छीतरमल बाकोलिया
2. कीर्ति बारोलिया अचरोल
3. आरती मौर्य सुपुत्री श्रीचंद मोर्य
4. गजेन्द्र दोतानिया बस्सी
5. डां.चंदन खोलिया जयपुर
6. बाबूलाल नवल मांजी
7. श्रीमती संगीता दीपक मालपुरा
8. अंशु कंवरिया निवाई
9. पंकज जाटोल सुपुत्र मदन लाल जाटोल जोधपुर
10. कैलाश सिंह कुलदीप जयपुर
11. विशाल तुनगरिया सवाईमाधोपुर
12. डा० बसंत परसोया
13 डा संदीप मुंडोतिया
14 कंचन बोहरा सुपुत्री कैलाश बोहरा जयपुर
15 विजय कुमार पलिया
16 राधेश्याम मौर्य अचरोल जयपुर
17 किरण पुत्री खेमाराम सिगाडिया गिरी पाली
18 ममता उदेनिया पुत्री डॉ रतन लाल उदेनिया

No comments:

Post a Comment