दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l
दिल्ली मेट्रो
रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोरोना महामारी
के कारण 22 मार्च से दिल्ली मेट्रो द्वारा अपनी सेवाओं को निलंबित कर दी थी, आखिरकार
169 दिन बाद 7 सितंबर से येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) मेट्रो लोगों
के लिए फिर से शुरू और इसके बाद अगले पांच दिनों की अवधि में 12 सितम्बर तक, बाकी लाइनों पर भी कोविड-19 के लिए सभी सुरक्षा उपायों के साथ मेट्रो का
परिचालन शुरू कर दिया जाएगा ।
अनलॉक-4 में डीएमआरसी
ने जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली मेट्रो का परिचालन 7 सितंबर से शुरू कर दिया
है l संचालन के साथ ही
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक बहुत बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब मेट्रो सुबह 7
बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक चल रही है l स्टेशन पर लिफ्ट पर सवार
होने के लिए अंगुली से बटन नहीं दबाना होगा। नई व्यवस्था के तहत पैडल पर पैर रखते
ही लिफ्ट खुल जाएगी। यात्री बगैर किसी बटन को छुए ही इसमें सवार हो सकेंगे। सफर के दौरान
यात्रियों को 2 मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी।
पहले दिन मेट्रो
के परिचालन में कोई खास तकनीकी बाधा सामने नहीं आई। स्टेशनों पर भीड़ नहीं होने से
यात्रियों के लिए शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना भी आसान रहा । इस दौरान
स्टेशनों पर सिर्फ एक गेट खुले,
जो यात्री बगैर मास्क या
चेहरे पर रूमाल बांधकर आए थे, उन्हें वापस लौटा दिया गया। मेट्रो के सभी कोच
में एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था की गई l
प्रवक्ता ने
बताया कि हर कोच में करीब 50 लोगों को सफर करने की अनुमति होगी । इनमें 25 लोग
बैठकर व 25 खड़े होकर सफर कर सकेंगे। ऐसे में चार कोच की एक मेट्रो में करीब 200 लोग
सफर कर सकेंगे । नए दिशानिर्देश के तहत सामान्य स्टेशनों पर मेट्रो अब 10-15 की
बजाय 20-25 सेकेंड रुकेगी। वहीं इंटरचेंज स्टेशनों पर 35-40 की बजाय 55-60 सेकेंड
रुकेगी। इससे यात्रियों को बारी से चढ़ने और उतरने का अवसर मिल सकेगा ।
स्टेशन पर लगे
एस्केलेटर पर एक सीढ़ी छोड़कर यात्री खड़े हो सकेंगे। नए प्रोटोकॉल की नियमित
घोषणाएं की जाएंगी। नए दिशानिर्देश से संबंधित शॉर्ट फिल्में, ऑडियो-विजुअल भी एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी। स्टेशनों पर भीड़ के
बेहतर प्रबंधन के लिए नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है जिनकी नज़र सोशल
डिस्टेंसिंग और भीड़ पर होगी । यात्रियों को सेवाओं की बहाली के साथ सामाजिक दूरी के साथ
फेस मास्क और सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का पालन करना होगा।
स्टेशनों पर इन
नियमों का सख्ती से पालन :- मास्क पहनना आवश्यक, सिर्फ स्मार्ट कार्ड से किराया भुगतान, टोकन काउंटर बंद रहे, आरोग्य सेतु एप चालू हालत में होना चाहिए, मेट्रो में एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था l
डीएमआरसी ने
यात्रियों से सार्वजनिक रूप से जहां तक संभव हो अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह
दी है। डीएमआरसी ने कहा कि इसके अलावा यात्री ऑफिस, घर एवं अन्य कामों के लिए यात्रा को बहुत हद तक कम करने की
कोशिश करें। डीएमआरसी ने मेट्रो में यात्रा के दौरान यात्रियों से ‘टॉक लेस’ की अपील की है।

No comments:
Post a Comment