Friday, July 31, 2020

डिवीज़नल वार्डन रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को कोरोना वारियर्स का प्रमाण पत्र देकर किया सम्मान


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रजनी गाड़ेगांवलिया) l जन शिक्षण संस्थान वेस्ट दिल्ली पीरा गढ़ी की ओर से डायरेक्टर कुलविंदर कौर ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से बचाव में दिन-रात जुटे कोरोना वारियर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान की इस पहल की समाज में काफी सराहना की जा रही है। सम्मानित होने वालों में डिवीज़नल वार्डन रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया शामिल रहे ।


कोरोना वायरस संकट के समय जब मानव जीवन संकट में था तब सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स और वार्डन ने लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को जागरूक करने व शारीरिक दूरी बनाये रखने का पाठ पढ़ाने का बेहतरीन कार्य किया l इनकी वजह से दिल्ली में कई जरूरतमंदों परिवारों को उनके घरद्वार पर ही समय से मदद मिली है और साथ ही सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवकों के सहयोग और सजगता के चलते ही दिल्ली में कोरोना के प्रभाव को बढ़ने से रोका है ।

लोग जहां इस वायरस के खतरे के चलते एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए अपने घरों में सुरक्षित रह रहे हैं वहीं अपना फर्ज निभाते हुये डिवीज़नल वार्डन रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया अपनी सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवकों की टीम के साथ अनवरत रूप से कोरोना महामारी के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन के साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं । दिल्ली एअरपोर्ट पर वंदे भारतअभियान के तहत बड़ी संख्या में विदेशों में फंसे देशवासियों के वापस आने पर लोगों को अनिवार्य रूप से पृथक-वास में रखने की व्यवस्था में सिविल डिफेन्स की टीम कार्य कर रही है l

कोरोना वायरस के दौरान कोरोना योद्धा के रूप सबसे आगे खड़े सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स और वार्डनो की सेवा को आज पूरा देश सलाम कर रहा है। इस कठिन समय में सबसे अधिक मुश्किल हालातों का सामना करते हुए ये वालंटियर्स और वार्डन लगातार अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इसी प्रकार के सराहनीय कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए डिवीज़नल वार्डन रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को कोरोना वारियर घोषित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । जन शिक्षण संस्थान वेस्ट दिल्ली पीरा गढ़ी की डायरेक्टर कुलविंदर कौर ने कहा कि उनको यह सम्मान देने के पीछे मात्र एक ही मकसद है कि वे आगे भी इसी तरह से समाज व जनहित मे कार्य करते रहें ।

उन्होंने आगे कहा कि जन शिक्षण संस्थान पिछले कई वर्षो से देश व समाज हित में कार्य कर रहा है, संस्थान का मुख्य उद्देश्य केवल और केवल युवाओं को अपने भविष्य के प्रति जागरूक करने से है l हम अनेकों गतिविधियों से युवाओ को जागरूक करते है जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो और वे देश एवं परिवार का नाम रोशन करें ।


Wednesday, July 22, 2020

प्रकाश फुलवारिया कला संकाय में 500 में से 496 अंक हासिल कर राजस्थान में टॉपर बना



राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को सीनियर सैकंडरी परीक्षा का रिजल्ट डिक्लेयर किया गया । जिसमे अनुसूचित जाति के रैगर समाज से संबंध रखने वाले प्रकाश फुलवारिया ने 12वी कला संकाय में 99.20% अंको के साथ प्रदेशभर में टॉप किया है । प्रकाश ने 500 में से 496 अंक लिए हैं । टॉपर प्रकाश के पिता चनणा राम फुलवारिया पेशे से एक कमठा मजदूर हैं । माता संतोष देवी फुलवारिया गृहिणी हैं ।
आधुनिक दौर की पढ़ाई तो बहुत महँगी है। शिक्षा में हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं। बहुत से छात्र ऐसा सोचकर अपने सपनों के फूल खिलने से पहले ही रौंद देते हैं कि मेरे माता पिता तो इतना रुपया खर्च ही नहीं कर पाएँगे l प्रकाश ने प्रदेश में शिखर पर पहुँचकर यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं। इरादे पक्के हों और सोच सकारात्मक, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। प्रकाश ने बिना किसी कोचिंग के सिर्फ सेल्फ स्टडी के सहारे एआईपीएमटी में 240वीं रैंक हासिल की। प्रकाश ने बिना किसी कोचिंग के सिर्फ सेल्फ स्टडी के सहारे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार बाड़मेर की धोरीमन्ना तहसील के छोटे से गांव लोहारवा की सरकारी स्कूल का प्रतिभाशाली प्रकाश फुलवारिया ने12वी कला संकाय का छात्र है । इस असली गुदड़ी के लाल की शिक्षा के प्रति लग्न, संघर्ष, समर्पण और संकल्प को भी जान लीजिए । पिता चनणाराम निर्माण कार्यों पर मजदूरी करते थे। उनको भी लकवा आ गया तो घर की जैसी भी आर्थिक स्थिति थी, वह भी ध्वस्त हो गई ।
आर्थिक तंगी के चलते प्रकाश के पास दो साल से स्कूल की ड्रेस भी एक ही थी और वो भी फट हुई थी l नई ड्रेस सिलाने के लिए पैसे नहीं थे, फटी ड्रेस में ही स्कूल जाता रहा । कोई कुछ बोलता तो कह देता कि ड्रेस सिलाने को दी हुई है l शिक्षकों की डांट भी सुननी पड़ी l जिनको कुछ बड़ा अचीव करना होता है, वे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते। इस प्रकार प्रकाश भी फिर से पुरे जोश के साथ अपनी पढ़ाई में जुट जाता । प्रकाश ने न तो कोई ट्यूशन ली, न ही गाइड जैसी सहायक बुक्स के चक्करों में पड़ा। पूरी तरह अपनी किताबों पर फोकस किया । 12वीं कला के नतीजों में 99.20 फीसदी अंक लाकर उसने शिखर स्थान हासिल किया जो उसने किसी की कृपा से नहीं, बल्कि अपनी कड़ी तपस्या से हासिल किए हैं। इसलिए प्रकाश की यह सफलता कोई मामूली नहीं है ।
प्रकाश ने बताया कि यह भ्रम मिटना चाहिए कि सरकारी स्कूल में अच्छी पढ़ाई नहीं होती और यहां के बच्चे अच्छा नहीं कर सकते l मेरा मानना है कि सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई होती है और शिक्षक भी बहुत अच्छे होते हैं l शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन तथा लगन-मेहनत से मुझे यह सफलता मिली है l
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट पता चलते ही सेलिबे्रशन का दौर भी स्टार्ट हो गया । परिवार के सदस्य आज प्रकाश के शिखर स्थान हासिल करने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। प्रकाश का सपना आईएएस अधिकारी बनकर लोगों की सेवा करना है। इसके लिए वह अभी से मेहनत करने में जुट गया हैं । प्रकाश व उसके परिजनों को बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है।

Monday, July 20, 2020

अम्बेडकर युवा समिति द्वारा अम्बेडकर पार्क में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर, अम्बेडकर युवा समिति के तत्वाधान में फागी के ग्राम डाबिच स्थित अम्बेडकर पार्क में प्रकृति प्रेमी युवाओ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामकुमार वर्मा (राज्यसभा सांसद) एवं विकेश खोलिया (पूर्व राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार व कार्यकारी सदस्य, अम्बेडकर फाउंडेशन, नई दिल्ली) व डॉ. एस. के. मोहनपुरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा) के कर-कमलो द्वारा कल्प वृक्ष पीपल/ बरगद आदि के 185 पेड़ लगाकर शुभारंभ किया।

राजस्थान के मरूधरा में मानसून ने अपनी मौजूदगी दर्शा चुका हैं, इस सीजन में फागी तहसील के ग्राम डाबिच स्थित अम्बेडकर पार्क में प्रकृति प्रेमी युवाओ ने पर्यावरण संरक्षण हेतु शुक्रवार 17 जुलाई को पौधारोपण करने की एक सराहनीय पहल की है l इसके अंतर्गत मुख्य अतिथि रामकुमार वर्मा (राज्यसभा सांसद) एवं विकेश खोलिया (पूर्व राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार व कार्यकारी सदस्य, अम्बेडकर फाउंडेशन, नई दिल्ली), डॉ. एस. के. मोहनपुरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा) व समाजसेवी नवरतन गुसाईंवाल अतिथियों द्वारा कल्प वृक्ष पीपल/ बरगद आदि के छायादार और फलदार 185 पौधे लगाये गए ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रामकुमार वर्मा (राज्यसभा सांसद) ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरकार ने कोरोना महामारी के चलते सांसद फण्ड को कोरोना महामारी की रोकथाम मे लगा रखा है, जैसे ही इस समस्या से निजात मिलेगी तो उनके द्वारा ग्रामवासियों के लिए अपनी सांसद निधि से ग्राम के विकास के लिए अनुदान देने का आश्वासन दिया l

कार्यक्रम के दौरान अतिथि विकेश खोलिया (पूर्व राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार व कार्यकारी सदस्य, अम्बेडकर फाउंडेशन, नई दिल्ली) ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ों के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता। लोगों द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है l पर्यावरण सुरक्षित होने के साथ ही मनुष्य का जीवन भी सुरक्षित होगा। इसलिए प्रत्येक ग्रामवासी अपने घर सहित आसपास में एक पौधा लगाने का संकल्प लेकर उसके बड़े होने तक की पूर्ण जिम्मेदारी निभाये l
पौधारोपण के अवसर पर डॉ. एस. के. मोहनपुरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा ) और डॉ. शंभू दयाल शर्मा (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कोटखावदा) ने पेड़ पोधो के लगाने तथा उनसे जुड़ी वनस्पतियों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस महामारी में अपने आप को कोरोना से कैसे सुरक्षित रखा जाए इसी से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया।
समाजसेवी नवरत्न गुसाईवाल (सचिव सामाजिक न्याय एवं मानव गरिमा संस्थान) ने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम डाबिच के युवाओ ने पौधारोपण कार्यक्रम का विशाल आयोजन से जो शुरुआत की है वह प्रशंसनीय पहल है l इनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाने की शुरुआत की जितनी तारीफ की जाय वो भी कम है l अतिथियों के द्वारा लगाए गए पौधे छायादार और फलदार हैं जो लोगों के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी फायदेमंद होंगे l युवाओ से मेरी अपील है कि आज यहां लगाए गए पौधो के विकसित होने तक उनका पूरा ध्यान रखा जाए, इस बात का खास ध्यान रखा जाय l पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसी पहल अन्य संस्थाओं को भी करने की जरुरत है, ताकि प्रदेश में हरियाली अपना परचम फहराए और लोगो का स्वस्थ जीवन विकसित हो l
कार्यक्रम में शेर सिंह (पूर्व प्रिंसिपल होटल मैनेजमेंट), नवरत्न गुसाईवाल (सचिव सामाजिक न्याय एवं मानव गरिमा संस्थान),  जय किशन नारोलिया (पूर्व चेयरमैन नगर पालिका चाकसू), सीताराम मंडावरिया (समाज सेवी), अंबालाल गुसाईवाल (फागी वाले, समाज सेवी), एडवोकेट राम कुमार शर्मा (समाज सेवी) व अम्बेडकर युवा समिति के पदाधिकारीगण तथा कार्यकारिणी सदस्य और गाँव के गणमान्य महिला पुरुष उपस्थित रहे ।

Thursday, July 16, 2020

अम्बेडकर युवा मंडल के युवाओं की सराहनीय पहल, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया जायेगा



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । अम्बेडकर युवा मंडल के तत्वाधान में आगामी शुक्रवार 17  जुलाई को जयपुर जिले की फागी तहसील के अंतर्गत डाबिच ग्राम पंचायत की ढाणी रैगरान के अम्बेडकर पार्क में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करेंगे । जिसमे मुख्य अतिथि माननीय आर.के. वर्मा राज्यसभा सांसद एवम माननीय विकेश खोलिया (पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित आयोग राजस्थान) होंगे l कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डॉ० एस.के.मोहनपुरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा) करेंगे l

जयपुर जिले की फागी तहसील के अंतर्गत डाबिच स्थित अम्बेडकर पार्क में पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु 185 फल व छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जायेगा l इस अवसर पर पेड़ पोधो के लगाने ओर सुरक्षा के उपायों के बारे में डॉ० वैध शंभू दयाल शर्मा (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कोटखावदा) जानकारियां देंगे l कार्यक्रम के दौरान डाबी सरपंच गोपालसैनी,  बिरधी चंद सैनी,  केदार शर्मा प्रकाश बेरवा (पूर्व विधायक), भागचंद वर्मा, गोपाल गुर्जर, शेर सिंह (पूर्व प्रिंसिपल होटल मैनेजमेंट), नवरत्न गुसाईवाल (सचिव सामाजिक न्याय एवम मानव गरिमा संस्थान), रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस), बृज मोहन मोर्या (समाजसेवी) की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

अम्बेडकर युवा मंडल के अध्यक्ष रामजीलाल ने वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा, वृक्ष हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है वह हमें फल, छाया और शुद्ध हवा देते हैं l लेकिन आधुनिक युग में वृक्षों की कमी की वजह से पर्यावरण का संतुलन दिनों दिन बिगड़ रहा है और मौसम में बदलाव की स्थिति निर्मित हो रही है l इसीलिए धरती के श्रृंगार को बनाये रखने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिये बरसात के मौसम में एक वृक्ष जरुर लगाना चाहिये, वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है । इस अवसर क्षेत्र के सभी लोग सादर आमंत्रित है l
वृक्षारोपण को लेकर डाबिच स्थित अम्बेडकर पार्क में तैयारियां जोरों पर चल रही है । इसमें सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई, है सभी कार्यकर्ताओं की ओर से अपनी जिम्मेदारी से कार्य किया जा रहा है । कार्यक्रम को लेकर पूरा गांव तैयारी में लगा हुआ है । पार्क स्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है ।

गांव नैनपुरिया के विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पेड़ पौधे



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राजसमंद - ग्राम पंचायत नमाना के गांव नैनपुरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार 14 जुलाई को मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष एवं महा नरेगा मेट पप्पू लाल कीर के नेतृत्व में 50 से अधिक पेड़ पौधे लगाए गए l

पर्यावरण को संरक्षित रखने में पेड़ पौधों का अहम योगदान होता है। पेड़-पौधे जहां जीवनदायिनी आक्सीजन देते हैं l पेड़ पौधे की कमी से आक्सीजन की कमी होती चली जाएगी जिससे प्राणियों का जीना दूभर हो जायेगा l यही कारण है कि वनों की कटाई के चलते जीव-जंतु कम होते चले जाएंगे। शाकाहारी जीव जंतु पेड़ पौधों को परोक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से खाते हैं। पेड़ पौधों की सेवा भगवान की सच्ची सेवा होती है। इन पेड़ों पर सैकड़ों पक्षी आश्रय पाते हैं।
पप्पू लाल कीर ने बताया है कि पेड़ पौधे पंचायत प्रशासन विद्यालय युवाओं ग्रामीण महिलाओं आदि के सहयोग से लगाए गए । पेड़ पौधे लगाने के लिए पेड़ पंचायत एवं विद्यालय से प्राप्त हुए हैं तथा पेड़ लगाने के लिए गड्ढे एवं मिट्टी ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं के सहयोग से किया गया। पेड़ लगाने के लिए मिट्टी युवा साथी 2 किलोमीटर दूर से ट्रैक्टर में भरकर लाए । पेड़ लगाने के बाद सभी ने पेड़ों की सुरक्षा के लिए कटीली झाड़ियां लगाई। सभी लोगों ने एकता की है कि पेड़ पौधों को पानी पिलाने के लिए हम 5 के ग्रुप में हमेशा प्रत्येक 2 दिन में पानी को पिलाते रहेंगे।
इस दौरान राजु कीर, लक्ष्मण कीर ,शिव लाल कीर, गंगाराम कीर, मदन कीर, दिनेश कीर, गिर्राज कीर, लोकेश कीर, मनीष कीर, सुगना बाई, नानी बाई कीर ,मंजू देवी, राधा देवी, कमला गुर्जर, नारू गुर्जर, मोहनी बाई गायरी, मन खुश कीर आदि ने सहयोग किया ।

Wednesday, July 15, 2020

भारत रत्न डॉ अम्बेडकर अवार्ड 2020 में कोरोना कालखंड में सराहनीय सेवा देने वाले होंगे कोरोना कर्मवीर सेवाश्री पुरस्कार से सम्मानित ,आवेंदन आमंत्रित



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  जोधपुर !  राष्ट्रीय दलित महासंघ इंडिया के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ अम्बेडकर अवार्ड 2020 के लिये आवेंदन आमंत्रित किये जा रहे । राष्ट्रीय दलित महासंघ इंडिया के राष्ट्रीय सयोजक विक्रम जटिया ने बताया कि राष्ट्र निर्माता सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती वर्ष पर हर वर्ष जोधपुर में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उत्कृष्ट सेवा देने वाले सेवाभावी न्यायप्रिय प्रतिभाओ के साथ भामाशाह को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिये भारत रत्न डॉ अम्बेडकर अवार्ड प्रदान कर उन प्रतिभाओ का बहुमान किया जाता है ।
जटिया ने बताया कि इस वर्ष डॉ अम्बेडकर अवार्ड में उन लोगो का चयन किया जाएगा जिन्होंने कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना काल खंड में अदभुत साहस दिखाते हुए उत्कर्ष सराहनीय सेवाए दी है । जटिया ने बताया कि पांचवें राज्यस्तरीय  भारत रत्न डॉ अम्बेडकर पुरस्कार चिकित्सा कर्मियों, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मियों, पत्रकार एव विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत बहुमुखी प्रतिभाओ सामाजिक समाजसेवीओ को चयन कमेटी द्वारा चयनित प्रतिभाओ को प्रदान किया जाएगा । डॉ अम्बेडकर पुरस्कार के लिये आवेदन पत्र जय भीम सदन ,मन्दिर वाला बास भदवासिया जमा कराए । कोरोना कर्मवीर सेवाश्री अवार्ड के लिये हेल्पलाइन न 9057520544,9929320864 है ।
आयोजककर्ता विक्रम जटिया ने बताया कि पंचम राज्य स्तरीय डॉ अम्बेडकर पुरस्कार सम्मान समारोह में मानवतावादी ,न्यायप्रिय ,सेवाभावी लोगो को विशेष रूप से समानित किया जाएगा एव आवेंदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है ,प्राप्त आवेदन पत्रों पर ही विचार किया जाएगा ।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 108 यूनिट रक्तदान किया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गाँव नयाबास विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में शुक्रवार 10 जुलाई को ग्रामवासियों के सहयोग से स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया l जिसमे भीम आर्मी भारत एकता मिशन विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के ग्रामीणों व कार्यकर्ताओ ने 108 यूनिट रक्तदान किया । इस शिविर में शाहपुरा विधानसभा विधायक आलोक बेनीवाल द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पात्र व स्मृति चिन्ह भेट कर हौसला अफजाई की l

रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है । साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के सदस्य के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा आयोजित स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शाहपुरा विधानसभा विधायक आलोक बेनीवाल, कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय मनीष यादव, रेगर समाज नव निर्माण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू रानी कराडिया, फूलचंद बिलोनिया, युवा नेता प्रवीण व्यास बतौर मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि रहे, जिन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पात्र व स्मृति चिन्ह भेट कर मान-सम्मान देकर हौसला अफजाई की l  इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों और भामाशाहो ने भी खुले मन से बढ़चढ़ कर सहयोग किया l

मंच के माध्यम से चन्दन मौर्य नयाबास ने रक्तदान पर स्वलिखित कविता द्वारा रक्तदान महादान के महत्व के बारे में समझाया l मृत्यु भोज अधिनियम 1960 तथा बच्चो की शिक्षा पर जोर दिया l उन्होंने कहा कि चाहे एक रोटी कम खा लेना लेकिन बच्चो को पढ़ा जरुर लेना l शिक्षा से ही हर समस्या का समाधान किया जा सकता है l
इस कार्यक्रम में फूलचंद बिलोनिया, अमृतसर थाना अधिकारी सुरेश रोलाण, हरीश कासोटिया, मुरारी लाल मौर्य, युवा क्रांतिकारी विकास यादव प्रोफेसर, इंजिनियर चन्दन मौर्य, ग्राम पंचायत के निवर्तमान सरपंच भेरूलाल जाट, सरस डेयरी सचिव रामेश्वर प्रसाद जाट, भीम आर्मी भारत एकता मिशन विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के समस्त कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत नयाबास के गणमान्य महानुभाव व समस्त कार्यकर्ता आदि ने पहुँच कर रक्त दानदाताओ का हौसला बढ़ाया l

Monday, July 13, 2020

अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस. के. मोहनपुरिया का जन्मदिन सादगी से मनाया गया।


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर, कोरोना संक्रमण और सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये समाज के गौरव, कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता व अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस. के. मोहनपुरिया का जन्मदिन सादगी से जयपुर में मनाया गया l समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल ने अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस के मोहनपुरिया से उनके निवास पर भेट कर जन्मदिन की शुभबेला पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर व मिठाई खिला कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी l

इस अवसर पर डॉ० एस. के. मोहनपुरिया से व्यक्तिगत भेट कर,फोन पर व सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे कनेक्ट होकर बधाई देने वालों में प्रमुख राजनीतिज्ञ, मंत्रीगण, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाशास्त्री, पत्रकार, चिकित्सक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण एवं सम्मानित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा छात्र शामिल रहे । इसके अलावा फेसबुक, ट्विटर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनपुरिया ने समाज के लोगों के इस आत्मीय स्नेह के लिए उनके प्रति आभार जताते हुए सभी का हार्दिक धन्यवाद किया और सभी लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमणकाल का दौर चल रहा इस समय समाज के लोगो को समाज सेवा करने में आगे आना चाहिए l जो संतोष और आत्मिक संतुष्टि सेवा कार्य करने में मिलती है वह किसी और कार्य को करने से नहीं मिलती, इसलिए सेवा के कामों में हर व्यक्ति अपना योगदान दे। वो समाज के लिए और देश के लिए भी लाभकारी है।
समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल ने अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस के मोहनपुरिया के बारे में समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि समाजसेवा में ज़मीनी स्तर से जुड़े व्यक्ति, डॉ० एस के मोहनपुरिया हमेशा से समाज के कल्याण के लिए काम करते रहे हैं और उनकी इन क्षमताओं ने ही उन्हें आज रैगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में विराजमान किया है । मृदुभाषा ही व्यक्ति को पहचान दिलाती है ।
मैं अति सम्माननीय एवं आदर्श माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस के मोहनपुरिया को समस्त रैगर समाज और समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं और उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु तथा उज्जवल भविष्य की भगवान से प्रार्थना करता हूँ ताकि उनका स्नेह एवं आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे ।

क्या विरोधी क्या समर्थक, क्या अनपढ़ क्या शिक्षित, क्या अमीर.....क्या गरीब, मोहनपुरिया जी सबके करीब,यह दृश्य आज प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस. के. मोहनपुरिया के जन्मदिवस पर आज देखने को मिला। सुबह से ही उनके निवास पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके चाहने वाले समाज के सभी वर्गों के शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा।

Sunday, July 12, 2020

राजस्थान लोक सेवा आयोग की RAS की परीक्षा में रैगर समाज के होनहार 18 बेटे-बेटियां ने इतिहास रचा



दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मुख्य लिखित परीक्षा 2018 का परिणाम10 जुलाई 2020 को  आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है । जिसमे राजस्थान के रैगर समाज के होनहार 18 बेटे बेटियां परीक्षा सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम फहरा रहे है l इन सभी ने राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा प्रशासनिक सेवा सरीखे एग्जाम की मुख्य परीक्षा को पास करके नये आयाम रचे है l समाज में हर कोई आज गर्व कर रहा है और बधाइयाँ दे रहे है l
रैगर समाज के लिए शुक्रवार गौरवशाली दिवस रहा है, आरएएस मुख्य परीक्षा के परिणाम में रैगर समाज के 18 प्रतिभाशाली बेटे-बेटियों ने सफलता अर्जित कर इतिहास रचा है । परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद रैगर समाज में खुशी की लहर छा गई । समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाओ के अभिभावक, गुरुजन और मित्र प्रसन्न हैं । इन सभी युवक-युवतियों ने साबित करके दिखा दिया कि जीवन में सदैव आगे बढने के लिए अनुशासन, कठोर मेहनत एवं लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती हैं ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस मुख्य लिखित परीक्षा में सफलता हासिल कर रैगर समाज को गौरवान्वित करने वाले होनहार 18 प्रतिभाशाली बेटे-बेटियों की सूची इस प्रकार है :
1. वंदना बाकोलिया सुपुत्री श्री छीतरमल बाकोलिया
2. कीर्ति बारोलिया अचरोल
3. आरती मौर्य सुपुत्री श्रीचंद मोर्य
4. गजेन्द्र दोतानिया बस्सी
5. डां.चंदन खोलिया जयपुर
6. बाबूलाल नवल मांजी
7. श्रीमती संगीता दीपक मालपुरा
8. अंशु कंवरिया निवाई
9. पंकज जाटोल सुपुत्र मदन लाल जाटोल जोधपुर
10. कैलाश सिंह कुलदीप जयपुर
11. विशाल तुनगरिया सवाईमाधोपुर
12. डा० बसंत परसोया
13 डा संदीप मुंडोतिया
14 कंचन बोहरा सुपुत्री कैलाश बोहरा जयपुर
15 विजय कुमार पलिया
16 राधेश्याम मौर्य अचरोल जयपुर
17 किरण पुत्री खेमाराम सिगाडिया गिरी पाली
18 ममता उदेनिया पुत्री डॉ रतन लाल उदेनिया