Sunday, October 4, 2020

मुकेश रैगर हत्याकांड प्रकरण में कार्यवाही की मांग को लेकर थाना तारानगर के आगे अनिश्चितकाल धरना

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  मुकेश रेगर हत्याकांड मुकदमा संख्या 259/20 पुलिस थाना तारानगर के प्रकरण निम्न मांगो के लिए पुलिस थाना तारानगर के आगे अनिश्चितकाल धरना दिया जो आज सुबह दस बजे से पांच बजे तक दिया लेकिन पुलिस ने कोई भी मांगो पर सहमत नहीं होने पर धरना जारी रहा और आगे दूसरे दिन भी जारी रहेगा ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक धरना स्थल पर पूर्व सांसद राम सिंह कस्वा ने समर्थन किया और उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर कहा की तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही करे नहीं तो मजबूरन मुझे धरने पर बैठना पड़ेगा और धरने पर राकेश जांगिड़ भाजपा प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र तारानगर, हरि इन्दोरिया अध्यक्ष शहर मंडल भाजपा, अजित सिंह राठौड़, साबिर बिसायती सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया ।

त्रिलोक रैगर प्रदेश संयोजक ने बताया कि मुकेश रेगर हत्याकांड मुकदमा संख्या 259/20 पुलिस थाना तारानगर के निम्न मांगो को लेकर पुलिस थाना तारानगर का दिनाक 20/09/20 को ज्ञापन दिया लेकिन आज दिनाक तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है जिससे दलित समाज में रोष है इसलिए अनुसूचित जाति जनजाति कार्यसमिति ने पुलिस थाना तारानगर के आगे निम्न मांगो को लेकर आज दिनाक 04/10/20 को अनिश्चित कालीन धरना दिया जो मुख्य मांगे है l

1 मुकेश रेगर की दिनाक 9/9/2020 की सुबह लगभग 4 बजे उपचार के दौरान मृत्यु हो गई लेकिन पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण को दबाने की नियत से अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है जो की पुलिस की भूमिक संध्य मे होने पर संबधित अधिकारी को हटाकर उच्च स्तरीय जांच की जावे और आरोपियो को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाये ।

2  पीड़ित दलित परिवार है जो गरीब है इनका घर का परिवार का खर्च मृतक पर निर्भर था परिवारी की आर्थिक स्थिति दयनीय है इसलीय पीड़ित परिवार को बीस लाख रुपए तुरंत प्रभाव से मुआवजा दिया जावे और भारत सरकार एव राज्य सरकार की सभी योजनाओ मे जोड़कर सहायत दी जावे l

इस धरने प्रदेश संयोजक त्रिलोक रैगर , मंशाराम , गौरीशंकर ,  पूर्णा राम , सुरेन्द्र , सुरजीत , अमरचंद , नरेश , कूर्डा राम , सुनील , महेश , सांवरमल , विकाश , सीताराम , प्रभु दयाल , कंचना राम , योगेन्द्र , भंवर लाल , सुभाष , धनराज  , मिठू राम , पवन , इन्द्र चंद , राजेन्द्र , बिटू , छोटू , प्रमोद , गोपी  , लालचंद , दिनेश , प्रदीप , जगना राम , किशन , विकाश , शिव कुमार , दलीप , बाबूलाल  , महेंद्र , राकेश , पूनम चंद सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

 

No comments:

Post a Comment