Tuesday, October 6, 2020

रैगर समाज के लाडले शिक्षित युवा रामअवतार शेरसिया विजयपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच निर्वाचित हुए

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राजस्थान में पंचायत चुनाव 2020 के दुसरे चरण के लिए शनिवार को ग्राम पंचायत विजयपुरा में मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना केंद्र पर मतगणना का कार्य शुरू हुआ l निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी परिणाम में रामअवतार शेरसिया को ग्राम पंचायत विजयपुरा से सरपंच पद पर 1262 वोटो से विजयी घोषित किया गया l रामअवतार शेरसिया की ऐतिहासिक जीत होने पर रैगर समाज नव निर्माण महासमिति के पदाधिकारियों व समाज अन्य गणमान्य लोगो ने माला पहनाकर बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी l

शिक्षित युवा रामअवतार शेरसिया अनुसूचित जाति से हैं और रैगर समाज नव निर्माण महासमिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर हैं l जैसे ही निर्वाचन अधिकारी ने ऐतिहासिक जीत की घोषणा की तो युवा समर्थको और मतदाताओ की ख़ुशी चारो ओर फैली हुई थी, कोई नवनिर्वाचित सरपंच को गुलाल लगा रहा था तो कोई हाथ मिलाकर बधाई दे रहा था । हर कोई जीत की खुशी में डूबा हुआ था । देर रात से ही बधाई देने वालों का दौर शुरू हो गया और रविवार को दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को आदर्श नगर विधानसभा के विधायक रफीक खान के निवास पर नवनिर्वाचित सरपंच रामअवतार शेरसिया का विधायक रफीक खान ने सांफा बंधवाकर माला पहनाकर स्वागत कर जीत की बधाई दी l विजयपुरा पंचायत के समस्त व्यापार मंडल की ओर से नवनिर्वाचित सरपंच रामअवतार शेरसिया का जोरदार स्वागत किया गया l

नवनिर्वाचित सरपंच रामअवतार शेरसिया ने स्वागत के दौरान कहा कि ग्रामीण मतदाताओ ने मुझे गांव की सेवा करने का मौका दिया मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूँ, यह जीत मेरी नहीं है बल्कि मेरे सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की है l अब मैं सर्वप्रथम गांव में पेयजल, विद्युत, शिक्षा व चिकित्सा संबंधित समस्या का समाधान करते हुए गांव को विकास की ओर ले जाने का पूरा प्रयास करूँगा ।

समाज के लाडले शिक्षित युवा, कर्मठ, जुझारू युवाओ के चहेते रैगर समाज नव निर्माण महासमिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामावतार शेरसिया के ग्राम पंचायत विजयपुरा से सरपंच निर्वाचित होने पर महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजुरानी कराड़िया, राष्ट्रीय महासचिव फूलचंद बिलोनिया, राष्ट्रीय सचिव रूपनारायण उज्जैनिया, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद बिलोनिया, प्रदेशाध्यक्ष युवा सुरेश आलोरिया, सचिव मुरारीलाल मौर्य, जिलाध्यक्ष ग्रामीण पूजन सिंह अटल, जिलासचिव राजू शेरावत सहित समाज के अन्य गणमान्य लोगो के अलावा अन्य सामाजिक संगठनो के सैंकड़ो प्रतिनिधियों ने शुभकामनाये दी।

 

No comments:

Post a Comment