दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जिला करोल बाग
कांग्रेस कमेटी द्वारा हाथरस में हुए भारत की बेटी के साथ बलात्कार की घटना के
विरोध में और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सोमवार 05 अक्टूबर, 2020 को 11 बजे जिला करोल बाग कार्यालय, पदम् सिंह रोड, रैगर पुरा, में सत्याग्रह किया गया |
इस आयोजन में
जिला अध्यक्ष मदन खोरवाल व कांग्रेस निगम पार्षद श्रीमती सुशीला खोरवाल, नरेश शर्मा नीट (महासचिव DPCC)
और ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश
बडसीवाल, प्रेम सिंह पल्ली, यज्ञपति उपाध्याय, मुरारी लाल शर्मा, मनोज चौधरी, जिले सिंह शर्मा, कृष्ण नारंग व जिला और ब्लॉक की टीम के सभी सदस्यगण व कार्यकर्ता शामिल थे |
No comments:
Post a Comment