Sunday, December 29, 2019

मरुधर भक्ति सागर संगम (रजि०) की ओर से आगामी 25 दिसम्बर को लोकदेवता बाबा रामदेव जी महाराज के भजनों की दूसरी विशाल भजन संध्या का आयोजन रोहिणी सेक्टर 21 में किया जायेगा l


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  मरुधर भक्ति सागर संगम के तत्वाधान में बुद्धवार 25 दिसम्बर 2019 की दोपहर 2 बजे से 10 बजे तक एम० सी० डी० स्कूल सेक्टर-21, रोहिणी, नियर तिरंगा चौक, नई दिल्ली-110086 पर संतश्री गुरु मोतिदास जी महाराज के सानिध्य में कलियुग में लोक देवता, महामानव, शक्तिवान, सिद्धसंत, युगपुरूष, जन-जन के आराध्यदेव और सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा रामदेव जी महाराज की संगीतमय विशाल दूसरी भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा l
जिसमे मुख्य अतिथि उतर पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र के सांसद हंसराज हंसविशिष्ट अतिथि महिपाल सिंह (समाज सेवक), सुनील यादव (गंगानगर), सुनील कुमार बोकोलिया (DSO), पवन पुनिया (भजन लेखक), रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक) व अभिलाष गुप्ता आदि होंगे l
धान लक्ष्मण सिंह सामोता (मरुधर भक्ति सागर संगम) ने बताया कि 25 दिसम्बर को दोपहर 02 बजे से प्रभु इच्छा तक बाबा रामदेव महाराज की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में सुविख्यात बाबा रामदेव महाराज के जम्मा गायक अपनी भजन मंडली के साथ मधुर भजनों से बाबा रामदेव महाराज की महिमा का गुणगान करेंगे ।

No comments:

Post a Comment