Thursday, October 15, 2020

वार्षिक श्याम वंदना महोत्सव का विशाल धार्मिक आयोजन पश्चिमी दिल्ली के निहाल विहार में सम्पन्न

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री श्याम प्रभु कृपा मंडल (रजि.) निहाल विहार द्वारा वार्षिक श्याम वंदना महोत्सव का विशाल धार्मिक आयोजन पश्चिमी दिल्ली में दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को कृष्णा वटिका में बड़ी धूमधाम से मनाया गया l कोरोना महामारी के कारण  श्याम प्रेमियों की संख्या को सीमित रखना पड़ा l

सुमधुर भजनों से बाबा की मनुहार करने छोटा खाटू धाम नजफगढ़ दिल्ली से बंटू भईया ओर दिल्ली से ही मास्टर सूरज ओर रमन ने हाजरी लगाई l आयोजन की शोभा बढ़ाने सम्मानित समितियां व श्री श्याम प्रेमीयों ने बाबा के दरबार में हाजिर लगाई ।

श्री श्याम सखा प्रचार मंडल जवालापुरी, दिल्ली युवा जागृति मंच के चैयरमेन अशोक तंवर, अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल, शिव दुर्गा दुर्बलनाथ मंदिर जिम वाला रोड़ निहाल विहार के सभी पदाधिकारी, श्री साई भक्त परिवार से सतीश दायमा व उनकी टीम, RWA पी वी सी मार्केट ज्वालापुरी से सुभाष सांखला व मनीराम पंवार, श्री श्याम दीवाना मित्र मंडल  R ब्लॉक  ज्वाला पूरी से राकेश चेतीवाल व उनकी समस्त टीम प्राचीन शिव मंदिर R ब्लॉक ज्वाला पूरी के प्रधान हरीश चंद राजौरा, घनश्याम दास भगत,  एवं अनेक श्याम प्रेमियों श्री श्याम प्रभु कृपा मण्ड़ल के सदस्यों ने बाबा के दरबार मे हाजरी लगा कर श्याम भक्ति का लुप्त उठाया ।

इस आयोजन में उपस्थित सभी अतिथि गणों का मण्ड़ल सदस्यों ने पट्टा पहना कर स्वागत व सम्मान किया । इस धार्मिक आयोजन के लिए दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर व अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने सभी मण्ड़ल पदाधिकारियों को बधाई दी ।

No comments:

Post a Comment