दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l डॉ. भीमराव अंबेडकर विकास समिति कुन्दनपुरा
जगतपुरा जयपुर के सक्रिय एवम जागरूक युवाओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज
के निर्वाचित पार्षद एवम सरपंच गणों को एक
जाजम पर लाने के उद्देश्य से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी
पार्षद गण एवम सरपंचों का माला, व साफा एवम शॉल
ओढ़ाकर मान, सम्मान एवम अभिनंदन किया
गया।
समारोह का
शुभारंभ पार्षद गण एवम सरपंच साहब द्वारा
सविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को पुष्प एवम दीप
प्रज्वलित के साथ हुआ। इसके बाद सभी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर पार्षद छोटे लाल मीणा,
(क्षेत्रीय) पार्षद श्रीमती छोटा
देवी मोर्य,
पार्षद अंकित वर्मा,
पार्षद लादूराम दुलारिया,
पार्षद सुरेश रैगर,
पार्षद किशन लाल मोर्य,
पार्षद नवलकिशोर धनवड़िया,
पार्षद श्रीमती तारा बेनीवाल,
पूर्व पार्षद श्रीमती कमलेश कांसोटिया,
सरपंच रामदयाल वर्मा,
सरपंच रामावतार शेरशिया,
घनश्याम जगरवाल,
घनश्याम बेनीवाल व दिनेश वर्मा
एडवोकेट प्रदेश मीडिया प्रभारी आदि ने समारोह में शिरकत की ।आप सब लोगो की
उपस्थिति ने समाज के युवा नोजवान कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई का कार्य किया है और
सन्देश दिया है समाज की जाजम पर हम हमेशा तैयार है। समिति के तमाम पदाधिकारी
एवम सदस्य साधुवाद के पात्र है,
जिन्होंने समाज के राजनीतिक भविष्य को मंच पर सँजो कर समाज के सम्मुख उदाहरण पेश किया है।
निश्चित तौर पर आप सभी साथियों की जागरूकता एक छोटी सी चिंगारी के रूप में शुरू
हुई है जो भविष्य में आगे चलकर बड़ी ज्वाला में तब्दील हो सकती है।
इस समारोह के लिए डॉ. भीमराव
अंबेडकर विकास समिति कुन्दनपुरा के सभी पदाधिकारियों ने इसके लिए खूब मेहनत की है
एवम समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा । इसमें रामावतार मोर्य (अध्यक्ष), त्रिलोक चन्द प्रसोया (पूर्व अध्यक्ष), रामफूल मुंडोतिया (महासचिव), सुरेश सोनवाल (सचिव), शंकर मुंडोतिया (कोषाध्यक्ष), कालूराम मोर्य, गजेंद्र उदेनिया, राजेश मोर्य,
गंगासागर प्रसोया आदि का सफल आयोजन में विशेष
योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment