Saturday, August 26, 2017

श्री बाबा रामदेव जन्मोत्सव समारोह समिति करोल बाग (पंजी०) द्वारा बाबा रामदेव जी की 20वी सामूहिक भव्य शोभायात्रा



दिल्ली, रैगर दर्पण (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । श्री बाबा रामदेव जन्मोत्सव समारोह समिति करोल बाग (पंजी०) द्वारा बुधवार,23 अगस्त 2017 को प्रात: 9 बजे श्री गंगा मंदिर रैगर पुरा से भगवान श्री विष्णु अवतार बाबा रामदेव जी की 20वी सामूहिक भव्य शोभायात्रा समस्त रैगर समाज एवम धार्मिक-सामाजिक संगठनो के सहयोग से बड़ी धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न जीवंत बाबा रामदेव की झांकियां, व भजन मंडलियां शामिल हुई । समाजजन और श्रद्धालुओं के द्वारा राम-सा-पीर का जयकारे लगाये जा रहे थे । इस आयोजन में आये अथितियो में विशेष रवि (विधायक), योगेन्द्र चांदोलिया(पूर्व महापौर), राजेश लावडिया(निगम पार्षद), सुशीला मदन खोरवाल(निगम पार्षद), भूमि रछौया(पूर्व निगम पार्षद), ज्योति रछौया(निगम पार्षद), चतर सिंह रछौया(राष्ट्रीय महासचिव), तुलसीराम सबलानिया(पूर्व निगम पार्षद), ज्योति बडीवाल, जयश्री जलुथरिया आदि का पगड़ी बंधवाकर माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया ।
राजधानी दिल्ली में स्थित श्री गंगा मंदिर, रैगरपुरा करोलबाग में बुदवार को प्रात: 11 बजे बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना कर लाई गई बाबा की ज्योति और बाबा की चरण पादुका को समारोह मंच पर विधिवत स्थापित किया गया और उसके बाद विधिवत मंत्रोपचार के साथ श्री गणेश पूजा कर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया ।
इसी दौरान घने काले बादलों से आकाश पट गया और झमाझम व रिमझिम फुहारों के बीच परम्परागत ढंग से भगवान श्री विष्णु अवतार बाबा रामदेव जी के अवतरण दिवस पर ऐतिहासिक 20वी सामूहिक भव्य शोभायात्रा समस्त रैगर समाज एवम धार्मिक-सामाजिक संगठनो के सहयोग से बड़ी धूमधाम से निकली । शोभा यात्रा करोलबाग के प्रमुख मार्गों से निकली । जगह-जगह भगवान बाबा रामदेव जी की आरती उतार कर पूजा की गई और पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का अभिनंदन हुआ। जगह-जगह प्रसाद स्वरुप छोले-कुलचे, बिस्कुट, हलवा, मीठे चावल तथा पीने के पानी की व्यवस्था की गई। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। काफी संख्या में मौजूद  बैंडबाजों ने मधुर भक्ति धुनों पर समाजजन और श्रद्धालुओं को बारिश में भी झूमने पर मजबूर कर दिया। आलौकिक छटा बिखेर रही विभिन्न झांकियों ने लोगो का मन मोहा।
शोभायात्रा से पूर्व प्रात: 9 बजे श्री बाबा रामदेव जन्मोत्सव समारोह समिति करोल बाग (पंजी०) के सभी पदाधिकारीगण रामस्वरूप बोकोलिया(संयोजक), सेवाराम सौन्करिया(प्रधान), लाजपतराय डीगवाल (उपप्रधान), बृजमोहन जलुथरिया(उपप्रधान), खुशाल जग्गरवाल(उपप्रधान), नरेश सौन्करिया(उपप्रधान), कुंदन लाल डाबला (उपप्रधान), धर्मपाल बारोलिया(उपप्रधान), भागीरथ परसोया(महामंत्री), परमानन्द जाजोरिया(मंत्री), पुरुषोतम प्रसाद भुरंडा(संगठन मंत्री), शेरसिंह पिंगोलिया(सह संगठन मंत्री), ताराचन्द मुंडोतिया(सह संगठन मंत्री), सुरेन्द्र कुमार भुराडिया(उपमंत्री), पृथ्वी राज बारोलिया(उपमंत्री), परवीन जाटोलिया(उपमंत्री), हाकिम राय लोदवाल(उपमंत्री), उमाशंकर ओमी मौर्या(उपमंत्री), उमराव सिंह हिंगोनिया(कोषाध्यक्ष), रविन्द्र कुमार बोकोलिया(सह कोषाध्यक्ष), बाबूलाल फलवाडिया(प्रचार मंत्री), भीष्म जलुथरिया(शोभायात्रा संचालक), गगन मौर्या(प्रचार मंत्री), रोहित बारोलिया(प्रचार मंत्री), ओम प्रकाश अकरनिया(प्रचार मंत्री), राहुल पंवार(प्रचार मंत्री), ज्ञानेश्वर धुडिया(प्रचार मंत्री), प्रमुख सेवादार इन्द्रपाल रातावाल, रामजी लाल बोकोलिया, दीपचंद खटनावलिया आदि बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे और वहां से पृथ्वीराज बारोलिया बाबा की ज्योति व हाकिमराय लोदवाल बाबाजी की चरण पादुका गाजे बाजे के साथ श्री गंगा मंदिर लेकर आये ।
20वी सामूहिक भव्य शोभायात्रा में दिल्ली की समस्त रैगर समाज की सामाजिक संस्थाये और एवम धार्मिक संगठनो के पदाधिकारियों ने भाग लिया । जिनमे प्रमुख कन्हैयालाल सिवाल, संरक्षक दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०),कुंदनलाल खटनावलिया, प्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), बालकिशन सौन्करिया उपप्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), प्रदीप चांदोलिया महामंत्री दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), परमानन्द जाजोरिया मंत्री दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), राम लाल मौर्या प्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), शाखा मादीपुर, मोहन लाल मौर्या, योगेन्द्र सबलानिया, खुबराम सबलानिया, धर्मपाल बारोलिया प्रधान रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली (ज्वाला पुरी), धर्मेन्द्र भुराडिया उपप्रधान रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली, संजय कराडिया कोषाध्यक्ष रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली, रोहताश बारोलिया संरक्षक मंगोलपुरी रैगर पंचायत, सुभाष सक्करवाल कार्यकारी प्रधान मंगोलपुरी रैगर पंचायत, खुशहाल चन्द बड़ोलिया, धर्मपाल बडीवाल, रोशन कांसोटिया, महेंद्र गुग्ड़ोदिया, यादराम कनवाडिया, रामस्वरूप जाजोरिया,पृथ्वी राज डीगवाल, गिरधारीलाल डीगवाल, नुपुर बड़ोलिया, रिंकू बड़ोलिया, आशीष भुराडिया, देवराज डीगवाल, क्षेत्रपाल कुर्डिया, परवीन कुरडिया, श्रवण जलुथरिया व समस्त रैगर समाज के महानुभाव मौजूद रहे ।
सामाजिक संस्थाए: दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत(पंजी०), ध्वजा रामसापीर सेवा समिति, नमो नारायण सेवा समिति, श्री बाबा रामदेव सेवादल समिति, बाबो भली करे सेवा समिति, श्री बाबा रामदेव सेवा समिति सतनगरजय बाबा रनछौर सेवा समिति, बलाई मित्र मंडल व अन्य कई संस्थाए शामिल हुई ।



No comments:

Post a Comment