Friday, August 14, 2020

जयपुर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त, बचाव व राहत कार्य जारी

 

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान की राजधानी जयपुर में कई घंटों से हो रही तेज़ बरसात ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें कारें बहती नजर आईं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया l जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन के साथ सिविल डिफेंस की टीमें इन इलाकों में बचाव व राहत कार्यों में जुटी है l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में जोरदार बारिश के चलते कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं । नदी-नाले उफन रहे हैं। जेएलएन मार्ग, जगतपुरा, दिल्ली रोड, टोंक रोड, सीकर रोड, सांगानेर, आगरा रोड पर जलभराव होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक बार फिर राजधानी में पानी की निकासी के दावे खोखले साबित होते हुए नजर आए।

जयपुर के मकानों और दुकानों में पानी भर गया है l सरकारी दफ्तरों और अस्पताल के बेसमेंट में भी पानी भर गया है l राजस्थान की राजधानी जयपुर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि शहर और राज्य के कुछ जिलों में एक-दो दिन और बारिश हो सकती है। ऐसे में मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है। प्रशासन ने ऐहतियातन ज्यादातर ऑफिसों को बंद कर दिए हैं। जयपुर-दिल्ली हाईवे पर भूस्खलन के कारण चट्‌टानें गिरने के कारण हाईवे का एक हिस्सा ब्लॉक हो गया है। ट्रैफिक डायवर्जन के कारण भारी जाम की स्थिति बन गई है।

सिविल डिफेन्स के नवरतन गुसाईंवाल ने समाजहित एक्सप्रेस को बताया कि जयपुर के SDM व सिविल डिफेंस के  डिप्टी कंट्रोलर मनीष फौजदार के निर्देश पर सिविल डिफेंस की टीमों के साथ 13 इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है । इस दौरान बचाव उपकरणों की मदद से कई लोगों को पानी से बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया ।

 

No comments:

Post a Comment