दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l स्वामी आत्मा राम लक्ष्य् जन्मोत्सव समारोह समिति दिल्ली
के द्वारा सोमवार 28 अक्तूबर 2019 को रैगर चौपाल रतिया वाली प्याउ, देवनगर, करोल बाग मे दीपावली मंगल मिलन व ताल कटोरा
स्टेडियम मे रैगर सम्मेलन के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में रैगर स्मारिका प्रकाशित की
गई का वितरण समारोह में चाय पकोड़े के पश्चात संस्था के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र
चांदोलिया द्वारा समाज के उपस्थित गणमान्य लोगो को बांटी ।
रैगर समाज के
इतिहास में रैगर समाज के प्रिय सांसद स्व० धर्मदास शास्त्री ने समाज के चतुर्थ व
पंचम सम्मेलन में भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह व प्रधानमंत्री
श्रीमती इंदिरा गाँधी को बुलाकर रैगर समाज का मान सम्मान और प्रतिष्ठा को बढ़ा कर समाज
को गौरवान्वित किया था l इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पूर्व मेयर योगेन्द्र
चांदोलिया ने रविवार 20 अक्तूबर 2019 को विज्ञान भवन में रैगर स्मारिका का विमोचन लोकसभा
अध्यक्ष ओम बिड़ला के कर-कमलो से करवाकर इतिहास रच दिया l यह रैगर समाज
के लिए गौरव की बात है l
पूर्व मेयर
योगेन्द्र चांदोलिया ने समाज को जानकारी देते हुए बताया कि ऐतिहासिक जानकारी जो
विभिन्न रुपों में विभिन्न जगहों पर उपलब्ध हुई है उसके आधार पर मैंने और मेरे
सहयोगियों ने रैगर समाज की स्मारिका के लिए दिन-रात मेहनत कर रैगर स्मारिका
प्रकाशित की है l इस स्मारिका को जब भी कोई समाज का व्यक्ति देखेगा या पढ़ेगा तो वह
अपने आप को रैगर समाज की गौरवान्वित करने वाली वंशबेल से जुड़ा हुआ पायेगा ।
समारोह में रैगर
समाज के गणमान्य लोगो ने भाग लिया और चाय पकोड़े के नाश्ते के बाद में छठे रैगर सम्मेलन
को सफल बनाने में अपना तन-मन-धन से सहयोग प्रदान करने वाले सभी आये हुए महानुभावो को
रैगर स्मारिका का वितरण किया गया l सभी स्मारिका की भूरि- भूरि सराहना की l
No comments:
Post a Comment