दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । नांगलोई, उत्तरी दिल्ली नगर निगम वार्ड नंबर 37 नांगलोई की भाजपा निगम पार्षद ज्योति
रछौया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर उत्तरी दिल्ली नगर
निगम के आयुक्त वर्षा जोशी एवं अधिकारियों पर मनमानी, अमानवीय व्यवहार एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है ।
ज्योति ने शिकायत
पत्र में लिखा है कि पिछले लगभग 8 महीने से लगातार मैं आयुक्त कार्यालय के संपर्क
में हूं लेकिन मेरे वार्ड के किसी भी विकास कार्य पर कोई चर्चा नहीं की गई है। जब
मैं वार्ड की कोई समस्या को लेकर जाती हूं तो व्यस्तता का हवाला देकर मुझे बैरंग
वापस भेज दिया जाता है। इस बात की शिकायत कई बार हमने निगम के नेताओं व अधिकारियों
से किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ज्योति रछौया ने
प्रधानमंत्री को आग्रह करते हुए शिकायत पत्र में लिखा है कि दिल्ली नगर निगम को
भ्रष्टाचार मुक्त करने की जरूरत है। एवं निगम आयुक्त वर्षा जोशी के ऊपर कानूनी
कार्यवाई करते हुए पद से हटाया जाए। साथ
ही उनके साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाए।
ताकि परधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ गरीबों एवं पिछड़े
इलाकों को मिल सके।
No comments:
Post a Comment