दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) द्वारा घोषित हुए परिणामों में अर्चना चिल्ड्रेन अकादेमी
सीनियर सेकंड्री स्कूल की छात्रा रेखा मौर्या ने 96.8 प्रतिशत अंक लेकर फर्स्ट डिवीज़न प्राप्त कर अपने स्कूल, माता-पिता
व समाज का नाम रोशन किया । रेखा ने गणित और फिजिक्स विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। हिन्दी व केमिस्ट्री में 98, अंग्रेजी
में 88 अंक अधिकतम रहे ।
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक जयपुर के सिरसी स्थित अर्चना चिल्ड्रेन अकादेमी सीनियर सेकंड्री स्कूल
के आरबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा परिणाम
जारी होते ही छात्र-छात्राओ में खुशी की लहर दौड़ गई। सफल विद्यार्थियों ने परिणाम
आने के बाद खूब जश्न मनाया। इस दौरान स्कूल में अध्यापकों और घर पर अभिभावकों को
मिठाई खिला खुशी जाहिर की ।
छात्रा रेखा
मौर्या ने 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अर्चना चिल्ड्रेन अकादेमी सीनियर सेकंड्री
स्कूल का नाम रोशन किया
है । स्कूल की
प्राचार्य ने प्रतिभावान रेखा मौर्या को उनकी मेहनत और लगन के द्वारा शानदार
प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।
जयपुर में समाजसेवी नवरत्न
गुसाईंवाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि परमात्मा के आशीर्वाद से, परिवार के सहयोग से और शिक्षको
के प्रयास व रैगर समाज की होनहार बेटी रेखा मौर्या के कठिन परिश्रम से ही यह उपलब्धि
प्राप्त हुई, जिससे मौर्या परिवार व रैगर समाज का नाम रोशन हुआ है । यह पुरे समाज
के लिए गर्व की बात है l हमे पूरी उम्मीद है कि आगे भी बेटी रेखा ऐसे ही अपनी
प्रतिभा के बल पर अच्छे अंक प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में नित्य नये मुकाम हासिल
कर प्रदेश एवं देश के विकास में सहभागी बने ।
समाजहित
एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल की टीम की ओर से होनहार छात्रा रेखा मौर्या को राजस्थान
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की परीक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता
प्राप्ति पर बहुत बहुत बधाई व मंगलकामनायें l हम आपके उज्जवल भविष्य की
कामना करते है तथा जीवन में आपको वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि प्राप्त हो l
No comments:
Post a Comment