समाजहित में अनुशरण करने योग्य महत्वपूर्ण बातें :-
रैगर होकर रैगर का, आप सभी सम्मान करो l
हम सभी रैगर एक है, मत किसी का नुकसान करो l
चाहे रैगर कोई भी हो, भूल से भी उसका अपमान ना करो l
जो ग़रीब हो अपना रैगर, तो धन देकर धनवान करो l
गरीब रैगर की बेटी हो, तो मिलकर कन्या दान करो l
बेटा हो मेधावी गरीब रैगर का,
पढ़ने को पुस्तके दान करो
l
अगर रैगर लड़े चुनाव, तो शत प्रतिशत मतदान करो l
हो बीमार कोई भी रैगर, उसे दवा व रक्त का दान करो l
बिन घर के कोई मिले रैगर, तो उसका खड़ा मकान करो l
मामला अदालत में गर, उसका बिना फीस के काम करो l
अगर रैगर दिखता भूखा, उसके भोजन का इंतजाम करो l
अगर रैगर की हो फाईल, शीघ्र उसका काम श्रीमान करो l
रैगर की लटकी हो राशि, उसका शीघ्र आप भुगतान करो l
रैगर का गर कोई शोषण करे, उसकी आप पहचान करो l
अगर जरूरत हो रैगर को, घर जाकर अनुदान व दान करो l
अगर मुसीबत में हो रैगर, फौरन उसकी मदद का काम करो l
अगर रैगर दिखे वस्त्र बिन रैगर, उसे अंग वस्त्र का दान करो l
अगर रैगर दिखे उदासा, कारण जान खुश करने का काम करो l
अगर रैगर घर पर आये, जय रैगर समाज बोल सम्मान करो l
अगर फोन पर बाते करते हो, तो पहले जय रैगर समाज करो l
अपने से हो बड़ा रैगर बन्धु, उसको आप झुककर प्रणाम करो l
हो गरीब रैगर की अंतिम यात्रा, ऐसे समय में मदद तमाम करो l
ईश्वर ने गर दिया
है सबकुछ, तो खुद पर मत अभिमान करो l
(रघुबीर सिंह
गाड़ेगांवलिया)
संपादक समाजहित
एक्सप्रेस
अति उत्तम
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद
Delete