Wednesday, October 14, 2020

कमलेश रैगर को दाँतारामगढ़ पंचायत समिति की नवगठित ग्राम पंचायत राजपुरा (नौसाल) के प्रथम सरपंच बनने का गौरव प्राप्त हुआ

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l  सीकर जिले में दाँतारामगढ़ पंचायत समिति की नवगठित ग्राम पंचायत राजपुरा (नौसाल) के कुल मतदाताओ की संख्या 3376 है, जिसमे से 2282 मतदाताओ यानि 67.59 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । यहाँ सरपंच हेतु कुल 6 उम्मीदवार थे l जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार कमलेश रैगर ने कुल 761 मत प्राप्त हुए प्रतिद्वंदी सपना वर्मा को 696 मत प्राप्त हुए, इस आधार पर कमलेश रैगर ने सपना वर्मा को 65 मतों से पराजित किया l नव गठित ग्राम पंचायत राजपुरा नोसाल के प्रथम सरपंच बनने का गौरव कमलेश रैगर (देवत) को प्राप्त हुआ है l

पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के सरपंच चुनाव परिणाम के आते ही गाँव में ख़ुशी का माहौल है, युवा कमलेश रैगर के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर एक दूसरे के साथ खुशी जाहिर की और एक दुसरे का मुंह मीठा कराया । सरपंच बनने पर क्षेत्र और समाज के लोगों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा रहा । नवनियुक्त सरपंच कमलेश रैगर का जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत कर बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी ।

नवनिर्वाचित सरपंच समाज के लाडले शिक्षित युवा कमलेश रैगर ने स्वागत के दौरान कहा कि ग्रामीण मतदाताओ ने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे गांव की सेवा करने का मौका दिया, मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूँ, यह जीत मेरी नहीं है बल्कि मेरे सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की है l अब मैं सर्वप्रथम गांव में सड़क, पेयजल, विद्युत, शिक्षा व चिकित्सा संबंधित समस्याओ का समाधान करते हुए गांव को विकास की ओर ले जाने का पूरा प्रयास करूँगा ।

 

1 comment:

  1. Like.... आपको बहुत-बहुत बधाई हो हमेशा गरीबों का साथ देना

    ReplyDelete