Wednesday, October 14, 2020

रूबी तमोली पहाडिया धौलपुर जिले की ग्राम पंचायत धन्नू का पुरा में एतिहासिक जीत दर्ज कर सरपंच बनी


 

दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l  पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में मतदान के पश्चात हुई मतगणना में धौलपुर जिले की बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धन्नू का पुरा के ग्रामवासियों ने पहाडिया परिवार की देश और समाज की सेवाभावना को सम्मान देते हुए शिक्षित युवा बहन रूबी तमोली पहाडिया के पक्ष में मतदान किया l जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार रूबी पहाडिया ने कुल 1395 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी बबीता को 863 मतों से पराजित किया l

धौलपुर जिले की बाड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धन्नू का पुरा के मतदाताओ ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे सरपंच को चुना है जो शिक्षित है और उनके बीच सक्रिय रहकर ईमानदारी से काम करती है जिसमे नेतृत्व करने की क्षमता है l इसलिए ग्रामवासियों ने रूबी तमोली पहाडिया को सरपंच चुना है l छोटी उम्र में मजबूत इरादे रखने वाली रूबी तमोली पहाडिया गांव की सूरत बदलने का माद्दा रखती हैं । पहाडिया परिवार बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को मिटाते हुए उनके उत्थान व कल्याण हेतु संकल्पित रहा है l

चुनाव परिणाम के आते ही गाँव में ख़ुशी का माहौल है, रूबी तमोली पहाडिया के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर एक दूसरे के साथ खुशी जाहिर की और एक दुसरे का मुंह मीठा कराया । सरपंच बनने पर क्षेत्र और समाज के लोगों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । नवनियुक्त सरपंच रूबी तमोली पहाडिया का जगह-जगह माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

नवनिर्वाचित सरपंच रूबी तमोली पहाडिया ने अपनी ऐतिहासिक जीत पर लोगों को उनके प्रति विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दिया और गांव में आभार रैली निकालकर लोगों का अभिवादन किया। इस मौके पर पहाडिया ने कहा कि मैं ग्रामीणों के आशीर्वाद से सरपंच निर्वाचित हुई हूँ और मेरा अब ग्राम पंचायत धन्नू का पुरा का सर्वांगीण विकास करवाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा । गाँव की पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा आदि की समस्याओं पर शीघ्र कार्य किया जाएगा तथा बिना किसी भेदभाव के ग्राम पंचायत में बुनियादी विकास कार्य किए जाएंगे । गांव में शांति एवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण बनाने हेतु विशेष ध्यान देने एवं आपसी प्रेमभाव व भाई-चारे के साथ सबकी सहभागिता से स्वच्छ और सुंदर गांव बनाने का लक्ष्य रहेगा ।

 

No comments:

Post a Comment