Tuesday, June 18, 2019

केकड़ी में निर्माणाधीन रैगर छात्रावास के सदर्भ में कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया गया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l  रविवार को केकड़ी शहर में निर्माणाधीन रैगर छात्रावास कॉम्प्लेक्स के सदर्भ में कार्यकारिणी की एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता कर्नल दुर्गा लाल रैगर ने की । बैठक में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया तथा इस कार्य में लगी कार्यकारिणी को अनुकरणीय सेवाएं प्रदान करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया l
बैठक में निर्माणाधीन रैगर छात्रावास कॉम्प्लेक्स के पवित्र कार्य लिए भामाशाहों ने दिल खोल कर सहयोग राशि दी और तीन लाख से अधिक रुपए जुटाए गए l मुख्य भामाशाहों में राम गोपाल व ओम प्रकाश बडोला रहे जिन्होने एक एक लाख एक हजार का सहयोग दिया । मीटिंग उपस्थित महानुभवों ने भी अपनी सामर्थ्य और श्रद्धा माफिक भरपूर धन दे कर छात्रावास जैसे पवित्र कार्य के लिए योगदान दिया ।
धन संग्रह के अलावा बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ जिनमें समाज में व्यापक कुरुतियों से छुटकारा पाने के उपाय, उनको लागू करने की तरतीब, बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्कूलों का समय समय पर विजिट कर उनका मनोबल ऊंचा करना, रिटायर्ड कर्मचारियों व सबल सज्जनों द्वारा गांवों बस्तियों में जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू होना, उन्हे संघटित करना तथा यथासंभव मदद करना आदि ।
बैठक में बाबा साहेब के बारे में बताया गया और उनके बताए मार्ग पर समाज को चलने के लिए प्रेरित करना व उनके विचारो को समाज में प्रसारण करने के विषय पर भी चर्चा हुई । कुल मिलाकर बैठक बहुत ही सफल रही । भविष्य में भी इस प्रकार की मुलाकातें होती रहे इस विषय पर सहमति व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया l

No comments:

Post a Comment