दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l जयपुर जिले की जमवारामगढ़
तहसील में ग्राम पंचायत चावंडिया से चमनलाल दोतानिया उप सरपंच चुने गए l ग्राम पंचायतों
में सरपंच निर्वाचित होने के बाद उपसरपंचों के चुनाव भी पुरे हो गए । इस दौरान मतदान
केंद्रों पर ग्रामीणों की भीड़ नजर आई, जैसे ही उपसरपंचों के
परिणाम घोषित किए गए समर्थकों में जश्न का माहौल नजर आया। समर्थकों ने गांवों में
जमकर जश्न मनाया।
इसके अलावा राकेश
दोतानिया, अभिषेक कुमार,देवराज, लाजपत चांदोलिया, इंद्रराज दौतानिया, कैलाश कुमार
खन्ना, किशन लाल राज, सुभाष दोतानिया, बाबूलाल दोतानिया, ताराचंद जगरवाल, भंवरलाल
दोतानिया, रोशन लाल दोतानिया इत्यादि ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी है l
No comments:
Post a Comment