दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस l चंद्र फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर बनी
राजस्थानी फिल्म ‘आपां नै तो बेटी
बचाणी है’ के लेखक, निर्माता एवं निर्देशक राजेन्द्रसिंह शेखावत से
दिल्ली के करोलबाग में स्थित कवियत्री चंद्रकांता सिवाल के निवास पर समाजहित
एक्सप्रेस के संपादक ने मुलाकात की l राजेन्द्र सिंह शेखावत चूरू के रहने वाले है
तथा वो एक पत्रकार भी है । इस मुलाकात के दौरान राजस्थान के नवरत्न गुसांईवाल
(समाज सेवक) व दिल्ली के लक्ष्मी नारायण शेरशिया (समाज सेवक) भी मौजूद रहे l
बातचीत के दौरान राजेन्द्रसिंह
शेखावत ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि हमने
फिल्म के माध्यम से लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि बेटी को बेटे से
कमतर नहीं समझें और बोझ तो कतई नहीं समझे । उसे भी वही सुविधाएं और प्यार दें जो
आप बेटे को देते हैं। जिम्मेदारी से बेटी को पढ़ा-लिखाकर अपने पैरों पर खड़ा करें l समाज
में ऐसे लोग भी है जो बेटे की चाहत में गर्भ में ही भूर्णहत्या करवा देते है जो एक
सामाजिक बुराई और अपराध है l संदेश-प्रधान फिल्म ‘आपां नै तो बेटी
बचाणी है’
के द्वारा राजस्थान की हर
ढाणी, मजरो, मौहल्लो और देहाती नगरो तक पहुंचाने की पूरी
कोशिश की है l
लेखक व निर्माता
राजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ फिल्म को पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सकता है। शेखावत ने बताया कि खासकर
छोटे-बडे गाँवों में बेटियों को सिर्फ पराया धन ही समझते है, इसलिए इस फिल्म की
शूटिंग चूरू, मण्डावा, रतननगर और आसपास के
गांवों की गई है। इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया
है, बखूबी शानदार किरदार निभाया है। ‘आपां नै तो बेटी बचाणी है’ फिल्म को केंद्रीय फ़िल्म
प्रमाणन बोर्ड से U प्रमाण पत्र मिला
है । निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि आगामी हिन्दी फ़िल्म के
लिए मैंने दिल्ली की "गीतिका डीगवाल” को अभिनय हेतु आमंत्रित किया है ।
इस फिल्म में मुख्य कलाकार है-
नागेन्द्र सिंह, अलीशा सोनी, आशीष गौतम आशु, ज्योति जांगिड़,गजानन्द प्रजापत, जगदीश राठौड़, देव शास्त्री, इमरान खोखर, कविता पारीक, डॉ. बबली वशिष्ठ,कमल शर्मा, सोनम पाटनी (राज पाटनी), सफी मोहम्मद कुरैशी, हनुमान आदित्य, शर्मिला , बादल चौधरी, राजकुमार नायक, रोहताश सिंह, ओम स्वामी, विजेंद्र सिंह, महेंद्र राजवी, वीरेंद्र सिंह, देवराज सिंह, हुकुम सिंह, ऑलविन, विक्रम सिंह, अंजलि प्रजापत, अपराजिता राठौड़, रफीक राजस्थानी आदि l
फिल्म के सह
निर्माता सदाम हुसैन कुरेशी हैं। संगीत राजेंद्र सरनोट का है और गीत व स्वर रघुवीर
सिंह राठौड़, गरिमा राठौड़, भवानी सिंह, शंकर माहेश्वरी, लोकेश शर्मा और राजेंद्र सरनोट । डीओपी विकास
सक्सैना का हैं और संपादन परवेश सक्सैना ने किया है । कोस्ट्यूम की जिम्मेदारी
चंद्र कंवर ने संभाली है और गाने कोरियोग्राफ किये हैं रोहित शर्मा ने। शेखावाटी के लगभग
70 कलाकार लोगो की टीम ने इस फिल्म में अभिनय किया है ।
No comments:
Post a Comment