दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l चितौड़गढ़ जिले के कपासन
राजकीय चिकित्सालय में नियुक्त महिला स्टाफ नर्स नीलम रेगर ने चिकित्सा अधिकारी
गणपत सिंह चौधरी पर शराब के
नशे में शनिवार रात को 10:00 बजे अपशब्द और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने एवं
मानसिक रूप से परेशान करने का लिखित में आरोप लगाया है l जिस पर थानाध्यक्ष ने
अनुसूचित जाति/जनजाति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर
दी है l
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक शनिवार रात को 10:00 बजे चिकित्सा अधिकारी गणपत सिंह चौधरी अपनी गाड़ी
से स्वास्थ्य केंद्र पर आये और चपरासी के द्वारा महिला स्टाफ नर्स नीलम रेगर को अपशब्द
और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने एवं मानसिक रूप से परेशान करने लगा l इसी
प्रकार आये दिन चिकित्सा अधिकारी गणपत सिंह चौधरी महिला स्टाफ नर्स के साथ
नशे में मदहोश होकर दुर्व्यवहार करता है l जिसके कारण चिकित्सालय का स्टाफ परेशान
है l
चिकित्सा अधिकारी
गणपत सिंह चौधरी के तानाशाही पूर्ण दुर्व्यवहार के खिलाफ चिकित्सालय के सभी नर्सिंग
स्टाफ एवं सहायक कर्मचारियों ने लिखित में संयुक्त हस्ताक्षर युक्त शिकायत मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चितौडगढ़ को की है l इसके अलावा महिला स्टाफ नर्स
नीलम रेगर ने जिला कलेक्टर को चिकित्सा अधिकारी गणपत सिंह चौधरी के तानाशाही पूर्ण
दुर्व्यवहार व उत्पीडन के खिलाफ लिखित शिकायत कर सुरक्षा और न्याय तथा उचित क़ानूनी
कार्यवाही की मांग की है l
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन
के पदाधिकारियों की और से जिला अध्यक्ष मुकेश उज्जवल ने पीडिता स्टाफ नर्स नीलम
रैगर की सुरक्षा और न्याय
तथा चिकित्सा अधिकारी गणपत सिंह चौधरी के खिलाफ उचित क़ानूनी कार्यवाही करने की
मांग की है l
पब्लिक अगेंस्ट
करप्शन सोसाइटी राजस्थान ने भी पीडिता नीलम रैगर के साथ चिकित्सा अधिकारी गणपत
सिंह चौधरी के द्वारा तानाशाही पूर्ण दुर्व्यवहार व उत्पीडन किये जाने की निदा की
है और मांग की कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत निलंबित कर उचित क़ानूनी कार्रवाई की
जाए l यदि समय पर जांच व कार्यवाही नहीं होने की स्थिति पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है
l
No comments:
Post a Comment