दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । दिल्ली प्रांतीय
रैगर पंचायत (शाखा मादीपुर) के पूर्व प्रधान व समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया द्वारा
गंगा मंदिर स्थित कॉमन कार्यालय दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत और अखिल भारतीय रैगर
महासभा (दिल्ली प्रदेश) को इलेक्ट्रिक व बैटरी से चलने वाला आधुनिक पोर्टेबल साउंड
सिस्टम भेंट कर समाजहित में सराहनीय कार्य किया है l
गंगा मंदिर स्थित
कॉमन कार्यालय में जब भी दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत और अखिल भारतीय रैगर महासभा
(दिल्ली प्रदेश) की मीटिंग या सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गतिविधियां होती थी और
हाल में दूर बैठे समाज के लोगो तक आवाज नहीं पहुंच पाती थी, जिससे उन्हें वक्ता की बात सुनने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । गत
कार्यक्रम में इस बात का दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (शाखा मादीपुर) के पूर्व
प्रधान व समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया को महसूस हुआ था और उन्होंने उसी वक्त
निर्णय किया और साउंड सिस्टम भेंट करने की घोषणा की थी l
दिल्ली प्रांतीय
रैगर पंचायत (शाखा मादीपुर) के पूर्व प्रधान व समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया ने
अपनी घोषणा को पूर्ण करते हुए शनिवार को गंगा मंदिर स्थित कॉमन कार्यालय दिल्ली
प्रांतीय रैगर पंचायत और अखिल भारतीय रैगर महासभा (दिल्ली प्रदेश) के पदाधिकारियों
को इलेक्ट्रिक व बैटरी से चलने वाला आधुनिक पोर्टेबल साउंड सिस्टम भेंट किया l जो दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के अधिकार क्षेत्र में रहेगा और जब भी अखिल
भारतीय रैगर महासभा (दिल्ली प्रदेश) को जरूरत होगी तो वह भी इस इलेक्ट्रिक व बैटरी
से चलने वाला आधुनिक पोर्टेबल साउंड सिस्टम का प्रयोग कर सकेंगे l
इस मौके पर
उपस्थित दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत और अखिल भारतीय रैगर महासभा (दिल्ली प्रदेश)
के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधान व समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया द्वारा इलेक्ट्रिक
व बैटरी से चलने वाला आधुनिक पोर्टेबल साउंड सिस्टम भेंट किये जाने पर समाजसेवी
खजान सिंह बारोलिया का आभार जताया l
धर्मेन्द्र दोतानिया ने
भी बताया कि जब समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया मादीपुर पंचायत के प्रधान थे तब भी
इन्होंने श्री विष्णु मंदिर मादीपुर मे बिजली से चलने वाला ढोल नगाड़े वाला यंत्र
भेंट किया था जो आज भी सुबह शाम आरती के समय बजाया जाता है ।
No comments:
Post a Comment