दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया)
l गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर श्री बाबा रामदेव भक्ति सागर के तत्वाधान में
शनिवार 25 जनवरी 2020 (माघ सुदी एकम) को जन-जन के आराध्यदेव और
सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा रामदेव जी महाराज की संगीतमय विशाल दूसरी भजन
संध्या का आयोजन सी-ब्लाक,नांगलोई लोकेश सिनेमा, नई दिल्ली-110041 पर बड़ी धूमधाम से किया गया l जिसमे प्रसिद्द भजनगायको
ने अपनी मधुरवाणी से मंत्रमुग्ध कर देने वाले एक से बढक़र एक भजन सुनाकर श्रद्धालु
व श्रोताओं को भावविभोर कर नाचने पर मजबूर कर दिया ।
बाबा रामदेव जी
महाराज की संगीतमय दूसरी विशाल भजन संध्या का शुभारंभ आयोजक श्री बाबा रामदेव
भक्ति सागर टीम के सदस्यों द्वारा ज्योत प्रज्वलन करने के पश्चात गणेश वंदना गाकर
किया गया । फिर भक्ति गीतों
का क्रम प्रारंभ हुआ, इसका सिलसिला देर रात तक चलता रहा । श्री बाबा
रामदेव भक्ति सागर के गायक संजय सिंगाडिया की टीम ने अपनी मधुर वाणी की प्रस्तुति
के जरिए खूब जलवा बिखेरा । दिल्ली की प्रसिद्द भजन गायिका राजबाला ने अपने कई बाबा
के भजनों से पूरा समां बांध दिया । राजस्थान के रायसिंह नगर के प्रसिद्द भजन गायक नितेश
नादान ने भजनों की प्रस्तुति के माध्यम से माहौल को भक्तिमय बना दिया l इस प्रकार तमाम
भक्ति भजन पेश किए गए, जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो उठे और बाबा की भक्ति
के सागर में गोते लगाते नजर आए ।
कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का श्री बाबा रामदेव भक्ति
सागर टीम के पदाधिकारियों द्वारा फूलो की माला से भव्य स्वागत कर बाबा का पटका
पहनाया गया l सभी भक्तों ने यहां आकर बाबा
के दर्शनो का पुण्य लाभ लिया और जीवन में विपदाओं से दूर रहने के लिए बाबा के
दरबार में मत्था टेका और सुख शांति के लिए प्रार्थना की । सैंकड़ों की संख्या में
उपस्थित श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों पर झूमते गाते जयकारे लगाए। दुसरे दिन
गणतंत्र दिवस पर बाबा के भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने को लेकर क्षेत्रीय लोगो का
जन समूह उमड़ा ।
श्री बाबा रामदेव
भक्ति सागर टीम के सदस्य राकेश मौर्या, संजय सिंगाडिया, बुद्धराम सौन्करिया, रोशन परेवा,रमेश रछौया, जीतू गुसाईवाल, धर्मपाल आलोरिया, प्रमोद मुण्डोतिया, पारस सौन्करिया,प्रेमचंद मौर्या, अनिल बालोटिया, शेखर सक्करवाल, दलीप चान्दोलिया, बल्लू सक्करवाल, चेतन, विनोद, भूपेन्द्र, साहुल, राहुल इत्यादि l
भजन संध्या में
मुख्य सहयोगी लाजपत जलुथरिया, हेमंत कुरडिया, नंदकिशोर कान्खेडिया, जितेन्द्र अटोलिया, डालचंद मुण्डोतिया, जगदीश भुरंडा, नानक चन्द कुरडिया, राहुल राम, अनिल अटल, विष्णु किराड़, सन्नी जाटोलिया, Crush
footwear रवि ट्विंकल,मनोज केवल सिंगाडिया, रमेश कनवाडिया, जयप्रकाश सोनकर, नांगलोई एसोसिएशन
चप्पल मार्किट, हंसराज भगत, हेमंत, हनुमान खोरवाल, अतुल इलेक्ट्रॉनिक्स, विजय शर्मा, कुलदीप मौर्या, हरिराम सांकला व अन्य
समस्त सहयोगी गण l
No comments:
Post a Comment