Saturday, September 26, 2020

वरिष्ठ कर्मठ समाजसेवी सेवा राम सोकरिया का निधन, समाज में शोक की लहर

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री बाबा रामदेव जन्मोत्सव समारोह समिति पंजी के अध्यक्ष व व धार्मिक एवं सामाजिक संगठनो से जुड़े कर्मठ वरिष्ठ समाजसेवी श्री सेवा राम सौंकरिया जी का शनिवार 26 सितम्बर को अपने आवास 16, रैगरपुरा पर देहांत हो गया । वरिष्ठ समाजसेवी की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है । समाजसेवी की शव यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। उनके पार्थिव शरीर का करोलबाग क्षेत्र में स्थित सतनगर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम संस्कार के दौरान भारी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. सेवा राम सौंकरिया को श्रद्धांजलि अर्पित की । मुखाग्नि स्व. सेवा राम सौंकरिया के पुत्र ने दी ।

श्री सेवाराम सौंकरिया जी के निधन से रैगर समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है इसकी पूर्ति नहीं हो सकती । कर्मठ समाज सेवी, श्री बाबा रामदेव जी महाराज की शोभायात्रा के अग्रणी, दिल्ली धर्मशाला ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य रहे । स्व. सेवा राम सौंकरिया बराबर सामाजिक और धार्मिक कार्यों में आगे रह कर हाथ बंटाते थे l  उनके निधन से रैगर समाज के लोग मर्माहत हैं l वरिष्ठ समाजसेवी श्री सेवा राम सौंकरिया जी के निधन पर सामाजिक, राजनीतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया ।

समाजहित एक्सप्रेस की टीम परमात्मा से प्रार्थना करती है कि दिवंगत सेवा राम सौंकरिया की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे कर शांति प्रदान करे व इस संकट की घडी में सौंकरिया परिवार के परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे l


No comments:

Post a Comment