दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सड़क दुर्घटना में घायल
व्यक्ति की मदद करना हमारा प्रथम कर्तव्य है, इस वाक्य को साकार किया
दिल्ली सिविल डिफेन्स के वालंटियर युवा अखिल जोशी ने यह वाकया बुदवार 14 अगस्त का
है,एक बाइक सवार युवक को अज्ञात कार टक्कर मार कर चली गई जिससे
युवक को चोटे आई और बाइक सवार घायल हो गया l अखिल जोशी अपने सारे काम
छोड़कर उस घायल को मदद देने में जुट गए और PCR बुलाकर अस्पताल
पहुँचाया l
अखिल जोशी ने
बताया कि बुदवार 14 अगस्त 2019 को दोपहर के समय मैं अखिल जोशी सिविल डिफेन्स
वालंटियर भर्ती न० 222/305 अखिल जोशी स्वतंत्रता दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम हेतु
पौधे लेने नर्सरी जा रहा था l जैसे ही मैं गुरु हरकिशन नगर स्थित एस.एस. मोता
सिंह स्कूल के पास पहुंचा तो मैंने देखा कुछ लोगो जमा हुवे हुए थे मैंने अपनी
स्कूटी रोकी और लोगो से पूछा ये कैसे हुआ तो लोगो ने बताया कि अज्ञात कार वाला
बाइक को टक्कर मार कर भाग गया l
मैंने बीच सड़क में गिरे
घायल घबराये युवक को सांत्वना देते हुए उठाया और पटरी पर बैठाया l
मैंने घायल युवक
के फोन से 100 न० पर कॉल कर अपना परिचय देते हुए घटना की जानकारी दी, जब तक PCR आती मैंने उसके चोटिल पैर से बह रहे खून को
रोकने के लिए अपने रुमाल से पट्टी बांध दी ताकि ज्यादा खून ना बहे l थोड़ी देर बाद PCR आ गई l मैंने सिविल डिफेन्स से
जो ट्रेनिंग ली हुई थी उसी के मुताबिक घायल युवक के चोटिल पैर को अपने पैर पर रखवा
कर धीरे धीरे चला कर PCR तक लेकर गया और उसे PCR में बैठाकर अस्पताल पहुँचाया l PCR में तैनात पुलिसकर्मी ने मेरी सारी डिटेल नोट कर कहा आप अब जा सकते आपने बहुत
अच्छा कार्य किया है, हम इस युवक अस्पताल ले जाते है l
सुप्रीम कोर्ट की
पहल पर सड़क सुरक्षा नीति के तहत सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मदद कर उनको
अस्पताल पहुंचाने पर सरकार द्वारा मददगार को “गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन
पत्र” देकर प्रोत्साहित
करने का प्रावधान है l युवा अखिल को भी सरकार द्वारा “गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन पत्र” देकर सम्मानित
किया जाना चाहिए l
No comments:
Post a Comment