Thursday, October 1, 2020

नाबालिग छात्रा से दो युवको ने दुष्कर्म कर विडिओ बनाया, विडिओ वायरल की धमकी देकर तीसरे युवक ने भी किया दुष्कर्म, पीडिता ने किया आत्महत्या का प्रयास

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सीकर जिले के शहरी इलाके में आठवीं क्लास में पढऩे वाली नाबालिग लड़की के साथ एक युवक ने कमरे को बंद कर दुष्कर्म किया और दुष्कर्म का विडियो बनाया और उस युवक के दोस्त ने घर आकर नाबालिक लड़की को वीडियों दिखाया, उस वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर डऱाया इसके बाद दुष्कर्म किया । वायरल वीडिय़ो देख तीसरे युवक ने भी दुष्कर्म किया । पीडि़ता के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की कमरे में अकेली बैठ कर शाम को पढ़ रही थी । मां जयपुर गई हुई थी और बड़ा भाई अफ्रीका में काम करता है । बड़ी भाभी को आरोपी युवक ने धर्म बहन बना रखा था, जिस कारण पिछले एक साल से युवक का उनके घर पर आना-जाना था । शाम को वह घर पर आया तो एक अन्य युवक भी साथ में था । युवक ने उसके पिता को नींद की गोलियां देकर कर सुला दिया । दूसरा युवक कमरे में आया और कमरा बंद कर लिया और डऱा-धमकाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील हरकतों का वीडिय़ों भी बना लिया । इस दौरान उसने शोर भी मचाया पर किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी । वह किसी को बताने पर वीडिय़ों वायरल करने की धमकी व परिवार को जान से मारने की धमकी देकर चला गया ।

अगले दिन सुबह वह युवक दोबारा घर पर आया और वीडिय़ों दिखाकर बोला कि अगर किसी को बताया तो ये वीडिय़ों वायरल कर दूंगा । आरोपी युवक का तीसरा दोस्त चार दिन पहले घर पर आया । घर पर कोई नहीं था । युवक ने घर आकर उसे वीडियों दिखाया और उसने वायरल करने की धमकी देकर उसे कमरे में ले जाकर डऱा-धमकाया, इसके बाद दुष्कर्म किया । बालिका की तबीयत खराब हो गई और उस ने खाना भी नहीं खाया l दो-तीन दिनों के बाद उसकी मां आई तो उसने कुछ नहीं बताया । वह गुमशुम कमरे में सोती रही तो परिजनों ने दबाव बनाकर पूछा तो उसने पूरी बात बताई तो परिजन सुनकर हैरान रह गए ।

परिजनों के परिचित व्यापारी ने उन्हें समझाया और पुलिस अधिकारियों के पास जाकर घटना की जानकारी दी । जिस पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया । तीनों आरोपियों को पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने की बात का पता चल गया और तीनों बदमाश अन्य बदमाशों के साथ पीडि़ता के घर पर पहुंच कर और बालिका के बारे में पूछताछ करने लगे उन्हें मुकदमा वापस लेने व बयान बदलने का दबाव दिया । मना करने पर बालिका की मां व भाई से मारपीट की ।

बालिका की मां ने बताया कि घटना के बाद से बच्ची काफी डऱी-सहमी हुई है । दिनभर कमरे में ही गुमशुम बैठी रहती है । रात को परिवार के लोग सो गए थे । तब उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया । पंखा बंद होने पर उसकी आंख खुल गई तो गले में दुपट्टा लगा देखा । तब परिजनों ने उसे काफी समझाया ।

1 comment: