दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज के गौरव गोनेर (जयपुर) निवासी जी० आर० आलोरिया (IAS)
पूर्व मुख्य सचिव, गुजरात सरकार का आज 64वॉ जन्मदिन है l इस अवसर पर उनके मित्र, शुभचिंतक
व रैगर समाज के अनेक राजनेताओं,
अफसरों सहित गणमान्य
लोगों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी । समाजहित एक्सप्रेस की पूरी टीम व रैगर समाज की
ओर से आलोरिया साहब को जन्मदिन की बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं ।
रैगर समाज के जी०
आर० आलोरिया का जन्म 06 जुलाई 1956 को राजस्थान जयपुर के गोनेर गाँव में हुआ l उनकी प्रारम्भिक
शिक्षा भी राजस्थान में ही पूरी हुई l उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर
दी। इसके लिए आलोरिया ने कड़ी मेहनत की और चयनित हुए और 1981 बैच के आई० ए० एस० अधिकारी
बने l आलोरिया साहब सहज, सुलभ और मिलनसार व्यक्ति माने जाते हैं ।
अनुसूचित जाति के
राजस्थान के प्रथम व्यक्ति है जी. आर. आलोरिया जो देश के सबसे विकसित एवं चर्चित
राज्य गुजरात में अपनी मेहनत, ईमानदारी,
कर्तव्यनिष्ठा के बल पर मुख्य सचिव का पद
प्राप्त कर न केवल अपने पैतृक गाँव गोनेर अपितु पूरे राजस्थान प्रदेश का मस्तक
गौरव से ऊँचा किया । 31 जुलाई 2016 को गुजरात
सरकार के सर्वोच्च पद मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत हुए l वर्तमान में सरकार द्वारा
एम.एस.टी.सी.इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार में मनोनीत निदेशक पद पर है l
समाजसेवी नवरत्न
गुसाईंवाल ने जन्मदिन की बधाई व शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से
कामना करता हूँ कि आलोरिया साहब हमेशा स्वस्थ एवं चिरायु तथा अपने संकल्पों के
अनरूप उन्नति करें और उनका जयघोष दसों दिशाओं में यूं ही गूंजता रहे। हमे हमेशा उनका
मार्गदर्शन मिलता रहे l
समाजहित
एक्सप्रेस की पूरी टीम व रैगर समाज की ओर से आलोरिया साहब को जन्मदिन की बधाई व ढेर
सारी शुभकामनाएं और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।
No comments:
Post a Comment