दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से रविवार को ज्वालापुरी में
अपनी संस्था के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल का 40वां जन्मदिन कोरोना संकट को देखते
हुए सोशल डिस्टेंस का खास तौर पर ध्यान रखकर सादगी से केक काटकर एवं वृक्षारोपण कर
मनाया गया । इस दौरान दिल्ली युवा जागृति मंच के कार्यकर्ता तथा समाजसेवी मौजूद
रहे और सभी ने उन्हें सुखद एवं सफल दीर्घजीवन की कामना के साथ आशीर्वाद दिया ।
ज्वालापुरी में दिल्ली
युवा जागृति मंच के सभी कार्यकर्ता अपने अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल के जन्मदिन के अवसर पर एकत्रित हुए l वही इस दौरान भाई
सुरेन्द्र बहल ने सभी की उपस्थिति में केक काटा तो सभी ने उनको केक खिलाकर बधाई दी
और स्वास्थ्य एवं दीर्घजीवन की कामना की । इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, साहित्यकारों एवं समाजसेवियों ने भी उन्हें फोन से जन्मदिन की बधाई व मंगलमय
भविष्य की कामना की ।
बधाई व शुभकामनाओ
के उपरांत भाई सुरेन्द्र बहल और दिल्ली युवा जागृति मंच के कार्यकर्ताओ ने समाज
में सकारात्मक संदेश देने के लिए बारातघर के प्रांगण में छायादार पौधों का रोपण कर,
भाई सुरेन्द्र बहल ने इस मौके पर उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण
संरक्षण के हित में देश के महान धार्मिक गुरुओं, संत-महात्माओं, गणमान्य व्यक्तियों के जन्मोत्सव पर बरसात के इस सीजन में अधिक से अधिक
पौधारोपण करें । पेड़-पौधौं से ही हमारा जीवन है यह समस्त प्राणी जगत को
प्राण वायु देते हैं इसलिए पर्यावरण शुद्धि करने के लिए हमें किसी ना किसी बहाने ज्यादा
से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।
वैसे हम बताते
चले कि भाई सुरेन्द्र बहल एक मिलन सार व्यक्ति के तौर पर अपनी पहचान रखते है और कई
धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाते है। आज भाई सुरेन्द्र
बहल दिल्ली में किसी पहचान के मोहताज नहीं है और वह समाजहित के कार्यों में
बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य
अतिथि सन्नी खेड़ा, दिल्ली युवा जागृति मंच के चैयरमैन अशोक तंवर, सलाहकार भगवान सिंह भण्डारी,
सलाहकार श्याम लाल
बड़सीवाल, सदस्य गुरुदेव बड़सीवाल, गुलशन बागड़ी, प्रमोद बैहवाल, सन्दीप तंवर, महासचिव मोहन बड़सीवाल, सहसचिव गिरिराज
भारती व विकास R.W.A आर ब्लाक ज्वालापुरी कैम्प नं 5 के प्रधान हरिशचन्द
राजौरा, सन्त शिरोमणि श्री दुर्बलनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष धनराज चेतीवाल, श्याम प्रभु कृपा मण्ड़ल के प्रधान प्रहलाद शरण बड़सीवाल, ओल्ड़ पीवीसी मार्किट ज्वालापुरी R.W.A के प्रधान सुभाष
सांखला, प्रमुख समाजसेवी सुरजीत चावला, पूर्व प्रधान निहाल विहार मंगल मल्होत्रा, दिल्ली युवा जागृति मंच के नागंलोई
मण्ड़ल अध्यक्ष मुकेश बसवाला, उपाध्यक्ष सज्जन नागर व रघुवीर सिंह गाड़ेगांवलिया
(सम्पादक समाजहित एक्सप्रेस) सहित अन्य सामाजिक गणमान्य महानुभाव व कार्यकर्तागण
उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment