दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया)
। अम्बेडकर युवा मंडल के
तत्वाधान में आगामी शुक्रवार 17 जुलाई को जयपुर
जिले की फागी तहसील के अंतर्गत डाबिच ग्राम पंचायत की ढाणी रैगरान के अम्बेडकर
पार्क में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु वृक्षारोपण
करेंगे । जिसमे मुख्य अतिथि माननीय आर.के. वर्मा राज्यसभा सांसद एवम माननीय विकेश
खोलिया (पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित आयोग राजस्थान) होंगे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय डॉ० एस.के.मोहनपुरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल
भारतीय रैगर महासभा) करेंगे l
जयपुर जिले की
फागी तहसील के अंतर्गत डाबिच स्थित अम्बेडकर पार्क में पर्यावरण की सुरक्षा एवं
संरक्षण हेतु 185 फल व छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण किया जायेगा l
इस अवसर पर पेड़ पोधो के लगाने ओर सुरक्षा के उपायों के बारे में डॉ० वैध शंभू
दयाल शर्मा (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कोटखावदा) जानकारियां देंगे l कार्यक्रम के
दौरान डाबी सरपंच गोपालसैनी, बिरधी चंद सैनी, केदार शर्मा प्रकाश बेरवा (पूर्व विधायक), भागचंद
वर्मा, गोपाल गुर्जर, शेर सिंह (पूर्व प्रिंसिपल होटल मैनेजमेंट), नवरत्न गुसाईवाल
(सचिव सामाजिक न्याय एवम मानव गरिमा संस्थान), रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक
समाजहित एक्सप्रेस), बृज मोहन मोर्या (समाजसेवी) की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
अम्बेडकर युवा
मंडल के अध्यक्ष रामजीलाल ने वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा, वृक्ष हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है वह हमें फल, छाया और शुद्ध हवा देते हैं l लेकिन आधुनिक युग में वृक्षों की कमी की वजह से
पर्यावरण का संतुलन दिनों दिन बिगड़ रहा है और मौसम में बदलाव की स्थिति निर्मित हो
रही है l इसीलिए धरती के श्रृंगार को बनाये रखने के लिए समाज के हर व्यक्ति को
अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिये बरसात के मौसम में एक वृक्ष जरुर लगाना
चाहिये, वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है । इस अवसर क्षेत्र के सभी लोग
सादर आमंत्रित है l
वृक्षारोपण को
लेकर डाबिच स्थित अम्बेडकर पार्क में तैयारियां जोरों पर चल रही है । इसमें सभी
कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई, है सभी कार्यकर्ताओं की
ओर से अपनी जिम्मेदारी से कार्य किया जा रहा है । कार्यक्रम को लेकर पूरा गांव
तैयारी में लगा हुआ है । पार्क स्थल को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment