दिल्ली,समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर, अम्बेडकर युवा समिति के तत्वाधान में फागी के ग्राम
डाबिच स्थित अम्बेडकर पार्क में प्रकृति प्रेमी युवाओ द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम
का विशाल आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रामकुमार वर्मा (राज्यसभा सांसद) एवं
विकेश खोलिया (पूर्व राज्यमंत्री,
राजस्थान सरकार व
कार्यकारी सदस्य, अम्बेडकर फाउंडेशन, नई दिल्ली) व डॉ. एस. के. मोहनपुरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर
महासभा) के कर-कमलो द्वारा कल्प वृक्ष पीपल/ बरगद आदि के 185 पेड़ लगाकर शुभारंभ
किया।
राजस्थान के मरूधरा
में मानसून ने अपनी
मौजूदगी दर्शा चुका हैं, इस सीजन में फागी तहसील के ग्राम डाबिच स्थित
अम्बेडकर पार्क में प्रकृति प्रेमी युवाओ ने पर्यावरण संरक्षण हेतु शुक्रवार 17
जुलाई को पौधारोपण करने की एक सराहनीय पहल की है l इसके अंतर्गत मुख्य अतिथि
रामकुमार वर्मा (राज्यसभा सांसद) एवं विकेश खोलिया (पूर्व राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार व कार्यकारी सदस्य, अम्बेडकर फाउंडेशन, नई दिल्ली), डॉ. एस. के. मोहनपुरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर
महासभा) व समाजसेवी नवरतन गुसाईंवाल अतिथियों द्वारा कल्प वृक्ष पीपल/ बरगद आदि के
छायादार और फलदार 185 पौधे लगाये गए ।
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रामकुमार वर्मा (राज्यसभा सांसद) ने उपस्थित ग्रामवासियों
को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरकार ने कोरोना महामारी के चलते
सांसद फण्ड को कोरोना महामारी की रोकथाम मे लगा रखा है, जैसे ही इस समस्या से निजात मिलेगी तो उनके द्वारा ग्रामवासियों के लिए अपनी
सांसद निधि से ग्राम के विकास के लिए अनुदान देने का आश्वासन दिया l
कार्यक्रम के
दौरान अतिथि विकेश खोलिया (पूर्व राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार व
कार्यकारी सदस्य, अम्बेडकर फाउंडेशन, नई दिल्ली) ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ों के बिना
मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता। लोगों द्वारा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के
कारण पर्यावरण पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है l पर्यावरण सुरक्षित होने
के साथ ही मनुष्य का जीवन भी सुरक्षित होगा। इसलिए प्रत्येक ग्रामवासी अपने घर
सहित आसपास में एक पौधा लगाने का संकल्प लेकर उसके बड़े होने तक की पूर्ण
जिम्मेदारी निभाये l
पौधारोपण के अवसर
पर डॉ. एस. के. मोहनपुरिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा ) और डॉ.
शंभू दयाल शर्मा (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी कोटखावदा) ने पेड़ पोधो के लगाने तथा
उनसे जुड़ी वनस्पतियों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस महामारी में अपने
आप को कोरोना से कैसे सुरक्षित रखा जाए इसी से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया।
समाजसेवी नवरत्न
गुसाईवाल (सचिव सामाजिक न्याय एवं मानव गरिमा संस्थान) ने युवाओ को संबोधित करते
हुए कहा कि आज ग्राम डाबिच के युवाओ ने पौधारोपण कार्यक्रम का विशाल आयोजन से जो
शुरुआत की है वह प्रशंसनीय पहल है l इनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे लगाने
की शुरुआत की जितनी तारीफ की जाय वो भी कम है l अतिथियों के द्वारा लगाए गए पौधे छायादार
और फलदार हैं जो लोगों के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी फायदेमंद होंगे l युवाओ से
मेरी अपील है कि आज यहां लगाए गए पौधो के विकसित होने तक उनका पूरा ध्यान रखा जाए,
इस बात का खास ध्यान रखा जाय l पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसी पहल अन्य संस्थाओं को
भी करने की जरुरत है, ताकि प्रदेश में हरियाली अपना परचम फहराए और लोगो का स्वस्थ
जीवन विकसित हो l
कार्यक्रम में
शेर सिंह (पूर्व प्रिंसिपल होटल मैनेजमेंट), नवरत्न गुसाईवाल (सचिव
सामाजिक न्याय एवं मानव गरिमा संस्थान), जय किशन नारोलिया (पूर्व चेयरमैन नगर पालिका चाकसू), सीताराम मंडावरिया (समाज सेवी),
अंबालाल गुसाईवाल (फागी
वाले, समाज सेवी),
एडवोकेट राम कुमार शर्मा
(समाज सेवी) व अम्बेडकर युवा समिति के पदाधिकारीगण तथा कार्यकारिणी सदस्य और गाँव
के गणमान्य महिला पुरुष उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment