Tuesday, September 29, 2020

छोटी उम्र में मजबूत इरादे रखने वाली होनिका बुनकर बाघावास ग्राम पंचायत की सरपंच चुनी गई

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l हाल ही में राजस्थान में हुए सरपंच के चुनाव में बाघावास/किशनगढ़ रेनवाल ग्राम पंचायत से देश की सबसे कम उम्र 21 वर्ष की छोटी उम्र में मजबूत इरादे रखने वाली होनिका बुनकर कड़े मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को 246 मतों से हराकर सबसे युवा सरपंच चुनी गई । सरपंच का चुनाव जीतकर होनिका बुनकर ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कायम कर एकाएक सुर्खियों में आ गई हैं ।

बाघावास ग्राम पंचायत से छोटी उम्र में मजबूत इरादे रखने वाली होनिका बुनकर गांव की सूरत बदलने का माद्दा रखती हैं । वह चुनाव जीतने के बाद काफी संयमित दिखाई दी l बाघावास ग्राम पंचायत के मतदाताओं का आभार जताते हुये, उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने समर्थकों और पंचायत के लोगों की प्रेरणा और आशीर्वाद को दिया l

वही होनिका ने कहा कि मैंने ग्राम विकास के लिए जनहित के कार्यो के जो भी वादे किए हैं उन सभी जनहित के कार्यो को करना मेरी प्राथमिकता रहेगी, जिसमें बुनियादी सुविधा जैसे शिक्षा, रोजगार,स्वास्थ्य, स्वच्छता और पेयजल की समस्या के समाधान के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे l

बाघावास ग्राम पंचायत से युवा होनिका बुनकर के सरपंच चुने जाने की ख़ुशी में गाँव में कार्यकर्ताओं और समर्थको में उत्सव जैसा का माहौल है, सभी एक दुसरे का मीठा मुह कराकर बधाई देकर खुशी जाहिर की ।

2 comments: