Monday, September 28, 2020

आप किसी वेबसाइट डिजाइनर या वेब डेवलपर से वेबसाइट को बनवाने की तैयारी में हैं, तो पहले अपने अधिकारों को जानें :-

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l आजकल टेक्नोलॉजी के इंटरनेट युग में लोग अपनी व्यापारिक गतिविधियों को संचालित करने, सामान या स्किल्स को बेचने तथा समाचारों के आदान प्रदान के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं । इसके लिए उन्हें एक वेबसाइट जरूरी होती है l वेबसाइट को बनवाने के लिए वेबसाइट डिजाइनर या वेब डेवलपर की आवश्यकता होती है l

कुछ वेबसाइट डिजाइनर या वेब डेवलपर अपने प्रचार के दौरान बहुत ही कम कीमत पर डोमेन नेम के साथ वेबसाइट बनाने का ऑफ़र करते हैं और समझौते के समय बहुत सी जानकारी आप से छिपा लेते हैं l ऐसे में जब आप समझौता कर लेते हैं, तब आपसे वेबसाइट बनाने की पूरी रकम लेकर आपको वेबसाइट लिंक और पासवर्ड थमा देते है l किसी भी नए कारोबारी के लिए वेबसाइट लिंक और पासवर्ड मिल जाना उत्साह बढ़ाने वाला कदम होता है l इस दौरान कुछ उच्च तकनीकी शिक्षित, शातिर और चालबाज वेबसाइट डिजाइनर या वेब डेवलपर आपके रुपयों से अपने नाम से डोमेन ख़रीद लेते है जिसकी आपको जानकारी भी नहीं होती है l जो सरासर आपके साथ चीटिंग, धोखाधड़ी और बेईमानी है l

नए कारोबारी लोगो को जानकारी के आभाव में अपने वेबसाइट डिजाइनर या वेब डेवलपर पर जरूरत से ज्यादा विश्वास होता है और वे लोग वेबसाइट डिजाइनर या वेब डेवलपर की सेवा की शर्तों को अच्छे से नहीं पढ़ते है कि आगे अनुरक्षण व रिन्यूअल की दरें क्या होंगी और डोमेन को ट्रांसफ़र या उसका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रोसेस जैसी जानकारी से वे अनजान रहते है l अधिकांश लोगो को वेबसाइट की दुनिया की अधिक जानकारी नहीं होती है और इस बात का वेबसाइट डिजाइनर या वेब डेवलपर फायदा उठाते है और उनसे गलत तरीके से ज़्यादा पैसे वसूल कर उनका आर्थिक शोषण करते है l

इसलिए, यदि आप किसी वेबसाइट डिजाइनर या वेब डेवलपर से वेबसाइट को बनवाने की तैयारी में हैं तो आपको पहले इन बातों का पता होना चाहिए कि वेबसाइट का डोमेन किसके नाम से ख़रीदा जाना चाहिए और भविष्य में वेबसाइट के अनुरक्षण व रिन्यूअल की दरें क्या होंगी और डोमेन को ट्रांसफ़र या उसका रजिस्ट्रेशन रद्द करने के प्रोसेस की पूरी जानकारी वेबसाइट डिजाइनर या वेब डेवलपर से लेनी चाहिए l ऐसा करके आप वेबसाइट डिजाइनर या वेब डेवलपर की किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच सकते हैं l

 

 

 

No comments:

Post a Comment