दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रजनी गाड़ेगांवलिया) l जन शिक्षण संस्थान वेस्ट दिल्ली पीरा गढ़ी की ओर
से डायरेक्टर कुलविंदर कौर ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से बचाव में दिन-रात जुटे
कोरोना वारियर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान की इस पहल की समाज
में काफी सराहना की जा रही है। सम्मानित होने वालों में डिवीज़नल वार्डन रघुबीर
सिंह गाड़ेगांवलिया शामिल रहे ।
कोरोना वायरस संकट
के समय जब मानव जीवन संकट में था तब सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स और वार्डन ने
लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को जागरूक करने व शारीरिक दूरी बनाये रखने का पाठ
पढ़ाने का बेहतरीन कार्य किया l इनकी वजह से
दिल्ली में कई जरूरतमंदों परिवारों को उनके घरद्वार पर ही समय से मदद मिली है और
साथ ही सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवकों के सहयोग और सजगता के चलते ही दिल्ली में कोरोना
के प्रभाव को बढ़ने से रोका है ।
लोग जहां इस
वायरस के खतरे के चलते एक-दूसरे से दूरी बनाते हुए अपने घरों में सुरक्षित रह रहे
हैं वहीं अपना फर्ज निभाते हुये डिवीज़नल वार्डन रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया अपनी
सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवकों की टीम के साथ अनवरत रूप से कोरोना महामारी के
विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन के साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा से अपना पूर्ण सहयोग दे
रहे हैं । दिल्ली एअरपोर्ट पर ‘वंदे भारत’ अभियान के तहत बड़ी संख्या में विदेशों में
फंसे देशवासियों के वापस आने पर लोगों को अनिवार्य रूप से पृथक-वास में रखने की व्यवस्था में
सिविल डिफेन्स की टीम कार्य कर रही है l
कोरोना वायरस के दौरान
कोरोना योद्धा के रूप सबसे आगे खड़े सिविल डिफेन्स के वालंटियर्स और वार्डनो की
सेवा को आज पूरा देश सलाम कर रहा है। इस कठिन समय में सबसे अधिक मुश्किल हालातों
का सामना करते हुए ये वालंटियर्स और वार्डन लगातार अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। इसी प्रकार के सराहनीय
कार्यों को प्रोत्साहित करते हुए डिवीज़नल वार्डन रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को
कोरोना वारियर घोषित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । जन शिक्षण
संस्थान वेस्ट दिल्ली पीरा गढ़ी की डायरेक्टर कुलविंदर कौर ने कहा कि उनको यह
सम्मान देने के पीछे मात्र एक ही मकसद है कि वे आगे भी इसी तरह से समाज व जनहित मे
कार्य करते रहें ।
उन्होंने आगे कहा
कि जन शिक्षण संस्थान पिछले कई वर्षो से देश व समाज हित में कार्य कर रहा है, संस्थान का मुख्य
उद्देश्य केवल और केवल युवाओं को अपने भविष्य के प्रति जागरूक करने से है l हम अनेकों
गतिविधियों से युवाओ को जागरूक करते है जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो और वे देश एवं
परिवार का नाम रोशन करें ।
No comments:
Post a Comment