दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली में सर्दियों के आगमन के साथ ही प्रदूषण की समस्या
पैदा हो जाती है इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में ‘युद्ध-प्रदूषण के विरुद्ध नाम से शुरू अभियान के तहत
चौराहों पर ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ की शुरुआत की है l
जिसके लिए दिल्ली के 100 व्यस्ततम चौराहों पर दिल्ली सिविल डिफेन्स के 2500 पर्यावरण मार्शल की तैनाती की गई है । सभी रेड
लाइट पर वाहन चालक अपने वाहनो को बंद कर रहे है इस तरह दिल्ली में प्रदूषण को कम
करने में हर एक व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान शामिल है l
पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी के व्यस्त चौराहे पर दिल्ली सरकार की प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध मुहिम को सफल बनाने में दिल्ली सिविल डिफेन्स के 20-20 पर्यावरण मार्शल मोर्निंग और इवनिंग शिफ्ट में लगे है l बुद्धवार को रेड लाइट पॉइंट पर 01बजकर 30 मिनिट पर लेडी चीफ वार्डेन जिला पश्चिम श्रीमति संध्या गौतम ने अचानक दौरा किया, और चारो दिशाओ में तैनात पर्यावरण मार्शलो के पॉइंट पर जाकर निरिक्षण किया, जिसमें सभी पर्यावरण मार्शलो को मुस्तेदी से अपने अपने पॉइंट पर काम करते हुए पाया और सभी को प्रोसहित कर मनोबल भी बढ़ाया
लेडी चीफ वार्डेन जिला पश्चिम श्रीमति संध्या गौतम ने मोर्निंग शिफ्ट समाप्त होने पर 20 पर्यावरण मार्शलो को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि सभी मनुष्यों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने में व्यापक रुप से प्रदूषण मुख्य कारक हैं । अनगिनत श्वसन समस्याएं, त्वचा रोग, फेफड़ों के कैंसर जैसी कुछ बीमारियाँ है जिन्होंने मनुष्य को पूर्ण रूप से जकड़ रखा हैं, जो मनुष्य के शारीरिक विकास को बाधित कर रही हैं । दिल्ली में रहने वाले हर एक नागरिक के लिए ‘गो ग्रीन’ प्रेरणादायक वाक्य होना चाहिए और हमें यथासंभव अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, जिससे प्रदुषण कम हो सके ।उन्होने आगे कहा कि पर्यावरण के अनुकूल कार्य करके, अपने आप को और दूसरों को शिक्षित करना और जागरूकता फैलाना पर्यावरण सुरक्षित करने के प्रति काफी बड़ा योगदान हो सकता हैं । कोरोना और प्रदूषण से बचने के लिए जब भी घर से बाहर निकले पहले चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं l सोशल डिस्टेंस के लिए दो गज की दुरी रखे l सैनीटाईजर का प्रयोग करें l सांसों से शरीर में पहुंचे जहर को बाहर निकालने के लिए पानी बहुत जरूरी है, इसलिए पानी पीना नहीं भूलें l प्रदूषण से बचने के लिए खाने में जितना हो सके विटामिन-सी, ओमेगा-3 को प्रयोग में लाएं l शहद, लहसुन, अदरक का खाने में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें l खांसी, जुकाम की स्थिति में शहद/गुड़ और अदरक के रस का सेवन करें l ड्यूटी से घर पर जाने के बाद गुनगुने पानी से मुंह, आंखें और नाक साफ करें और भाप भी ले l खाने में गुड का प्रयोग अवश्य करें l
Jai Hind Good work
ReplyDeletethanks
Deleteपचिमी ज़िला सिविल डिफेंस के सीनियर एव वोलंटियर के द्वारा जागरूकता फैलाना पर्यावरण सुरक्षित करने के प्रति काफी बड़ा योगदान हो कार्य कार्य सराहनिय है
ReplyDelete