दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गंगापुर सिटी के ऊदई मोड़ पर एक 70 साल की विक्षिप्त बुजुर्ग महिला पड़ी हुई मिली, राहगीरों ने जब महिला को देखा तो उन्होंने अपना घर सेवा समिति के पदाधिकारियों को इस स्थिति की सुचना दी l पदाधिकारियों ने तुरंत इस महिला को उसके परिजन से मिलाने का प्रयास किया, जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज पुलिस चौकी इंचार्ज गिर्राज शर्मा ने सराहनीय भूमिका अदा की । बुजुर्ग महिला के बेटे को शख्त हिदायत देकर महिला को बेटे के साथ अपने घर भिजवया गया ।
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक गंगापुर सिटी के ऊदई मोड़ पर सुबह 11:00 बजे के लगभग एक 70 साल की विक्षिप्त
बुजुर्ग महिला पड़ी हुई थी l स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना अपना घर सेवा समिति की सचिव
मन्जु लता मौर्य व संरक्षक मोती लाल रावत को दी l सूचना पाकर सामाजिक
कार्यकर्ता मन्जु लता मौर्य व संरक्षक मोती लाल रावत ऊदई मोड़ पर मौके पर पहुंचकर
इसकी तहकीकात की l
मौके से जुटाई
जानकारी के आधार पर अपना घर सेवा समिति की सचिव मन्जु लता मौर्य व संरक्षक मोती
लाल रावत ने पुलिस को सुचना दी तथा आसपास के गांव में इसकी सूचना दी गई l सुचना
पाकर विक्षिप्त
बुजुर्ग महिला ले जाने के लिए एक व्यक्ति आया जिसको बुजुर्ग महिला ने अपना बेटा बताया
l उसे लेने आया l गवर्नमेंट कॉलेज पुलिस चौकी इंचार्ज गिर्राज शर्मा, सचिव मन्जु
लता मौर्य व संरक्षक मोती लाल रावत ने बुजुर्ग महिला के बेटे को शख्त हिदायत देकर
महिला को बेटे के साथ अपने घर भिजवया ।
No comments:
Post a Comment