Tuesday, October 13, 2020

कानून के क्षेत्र में सुश्री ज्योति जी भट्ट रैगर समाज की पहली महिला हैं जो न्यायाधीश बनी हैं l

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l  बाबा साहब के संविधान की देन है कि भारत में महिलाओं का उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनना अब कोई नई बात नहीं, लेकिन रैगर समाज की बेटी न्यायालिका के इतिहास में पहली महिला न्यायाधीश बनने का श्रेय सुश्री ज्योति जी भट्ट को मिला l इन्होने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में चयनित होकर एक रैगर युवा महिला अदालत में न्यायाधीश बनकर अपने परिवार के साथ ही समाज का नाम भी रोशन किया है ।

राजस्थान के ब्यावर जिला अजमेर से रैगर समाज व बालोटिया परिवार की बेटी ज्योति भट्ट ने कड़ी मेहन,माता पिता के आशीर्वाद और परिवार के सहयोग से राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में चयनित होकर रैगर समाज के इतिहास में महिला वर्ग में न्यायाधीश बनने की गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है जो सदैव आपको गौरवान्वित करती रहेगी l

समाजहित एक्सप्रेस की टीम समस्त रैगर की ओर से सुश्री ज्योति जी भट्ट को पहली महिला न्यायाधीश बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है l

4 comments:

  1. श्रीमती नही है ज्योति सुश्री है।मेरी भांजी है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. त्रुटी की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए आपका धन्यवाद l त्रुटी को ठीक कर दिया गया है

      Delete
  2. Raigar Samaj ke liye Garv ki baat hai.very welcome.

    ReplyDelete