Tuesday, August 25, 2020

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस का छापा, 1 महिला व 3 युवक गिरफ्तार

 

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  जालोर में स्थित रामनगर कॉलोनी में एक स्थान पर पुलिस द्वारा मारे गए छापे में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ । पुलिस के अनुसार रामनगर कॉलोनी निवासी दलाल कांतिलाल पुत्र लच्छाराम माली किराये के मकान में बाहर से लड़कियां लाकर यहां उनसे वैश्यावृत्ति का धंधा करवाता था ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जालोर में पुलिस ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दी l पुलिस के अनुसार सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस उप अधीक्षक जयदेव सियाग व एएसआई शशिकल ने बोगस ग्राहक बनकर उसके किराये के मकान में दबिश दी ।

इस दौरान वैश्यावृत्ति का धंधा करते हुए इन्द्रादेवी (32) पत्नी प्रेमशंकर कोली निवासी 994 सूर्यनगर गहलोतों की डूंगरी धोला भाटा अजमेर, ग्राहक दाउद (25) पुत्र खुर्शीद अहमद अंसारी मुसलमान निवासी बहलोरपुर पुलिस थाना सिहोरा जिला बिजनोर यूपी, दिलदार (21) पुत्र बुंदू अंसारी मुसलमान निवासी बहलोरपुर पुलिस थाना सिहोर जिला बिजनोर यूपी हाल गोडीजी जालोर को वैश्यावृत्ति करते को गिरफ्तार किया । वहीं ग्राहक से दलाल के द्वारा प्राप्त राशि 700 रुपए व अन्य सामग्री जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

वैश्यावृत्ति का धंधा करते हुए पकड़ी गई महिलाओं और अन्य आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है l पुलिस को मानना है कि इन अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है और इनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment