Tuesday, August 25, 2020

बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार रतन कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी, पत्रकारों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है

 

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के फेफना कस्बे में सोमवार की देर शाम करीब 8.45 बजे बेखौफ बदमाशों ने एक इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार रतन कुमार सिंह को दौड़ाकर सिर पर गोली मारी, जिससे पत्रकार की मौके पर तड़पकर मौत हो गई l सूचना पाकर एसपी एएसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंची l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक के फेफना कस्बे में देर शाम थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुए हत्याकाण्ड से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । फिलहाल पुरानी रंजिश को घटना की वजह बताई जा रही है । पत्रकार रतन कुमार सिंह का घर बलिया-रसड़ा मुख्य मार्ग पर फेफना तिराहे से रेलवे क्रॉसिंग के बीच में है । वह फेफना गांव में गए थे । इसी बीच ग्राम प्रधान के दरवाजे के पास गली में घेरकर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और बड़ी आसानी से भाग निकले । गोली की आवाज सुन कर गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे लेकिन सिर में गोली लगने की वजह से रतन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी ।

पत्रकार रतन सिंह की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने में जुट गई है । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है l पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र नाथ ने बताया कि बहुत जल्द सभी बदमाश गिरफ्त में होंगे ।

पत्रकार रतन सिंह की हत्या की इस घटना  से जिले में हड़कंप मच गया है l पत्रकारों में इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है l बलिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और कहा कि संपूर्ण पत्रकारिता समाज इस घटना का घोर निंदा करता है और मांग करता है कि हत्यारों की शीघ्र गिरफ़्तारी हो और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाय l  

स्मरण रहे कि, इससे पहले 20 जुलाई को उतर प्रदेश के गाजियाबाद के विजय नगर में अपराधियों ने अपनी बेटियों के साथ स्कूटी से घर लौट रहे पत्रकार विक्रम जोशी को उनके घर के पास गोली मार दी थी l बुरी तरह घायल विक्रम जोशी की घटना के दो दिन बाद अस्पताल में मौत हो गई थी l पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सभी दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था l

 

No comments:

Post a Comment