दिल्ली, समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l उतरप्रदेश में बस्ती जिले के परसरामपुर थानांतर्गत नेवादा
ग्राम पंचायत में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर शनिवार को वर्तमान ग्राम प्रधान प्रभावती देवी पर
गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दोपहर में हमला कर दिया। लोगो ने हाथों से और
डंडे से ग्राम प्रधान को बुरी तरह पीटा । चोट लगने से वह बेहोश हो गई । बेहोशी की हालत
में जिला अस्पताल अयोध्या ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई । स्थानीय पुलिस ने सुचना
मिलने पर बयान दर्ज कर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और शव
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
प्राप्त जानकारी
के अनुसार नेवादा गांव निवासी सालिकराम की पत्नी प्रभावती देवी (55) वर्तमान में
ग्राम प्रधान थी। इससे पूर्व उनका इकलौता बेटा रामप्रकाश सोनकर प्रधान रह चुका है।
रामप्रकाश ने तहरीर दी है कि शनिवार को दिन में करीब एक बजे अपनी मां प्रभावती
देवी को लेकर बाइक से ग्राहक सेवा केन्द्र महेबा में रुपये निकालने जा रहा था। इसी
दौरान गांव के पास ही प्रधानी चुनाव की रंजिश में गांव के ही आधा दर्जन से अधिक
लोगों ने हमला कर दिया और उन लोगो ने हाथों से और डंडो से मेरी माँ को बुरी तरह से
पीटा । चोट लगने से वह बेहोश हो गई । मौके पर पहुंचे लोगों ने घटनाक्रम देखा ।
बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल अयोध्या ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई ।
राम प्रकाश सोनकर
पुत्र सालिकराम सोनकर निवासी ग्राम नेवादा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती द्वारा थाने
में दर्ज कराई शिकायत के आधार पर पुलिस ने 1. पवन कुमार उर्फ पिन्टू निषाद पुत्र
संचलाल 2. राजकुमारी पत्नी पवन कुमार उर्फ पिन्टू निषाद 3. संचलाल पुत्र श्रीराम
4. रुपना देवी पत्नी संचलाल 5. जोखना देवी पुत्री संचलाल साकिनान के खिलाफ भारतीय
दंड संहिता की धारा 147/323/504/304 व एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2) व 5 के तहत मुकदमा
दर्ज किया है l
No comments:
Post a Comment