दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l कोरोना संक्रमण के आपदाकाल के दौरान समर्पित निष्ठा भाव से
उत्कृष्ट कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले स्वयंसेवको को सम्मानित करने हेतु नागरिक
सुरक्षा डिविजन संख्या-05 की और से सोमवार 17 अगस्त 2020 सांय 3.30 बजे जयपुर
स्थित चौरसिया गार्डन, मैंन बाज़ार, जगतपुरा में कोरोना
योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
आयोजित गरिमामयी
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि इंद्र मल बुनकर उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जयपुर, अति विशिष्ट अतिथि फूल चंद्र चौधरी जे. एस. ओ. नागरिक सुरक्षा राजस्थान व जगदीश रावत (vSM)सेवानिवृत्त उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जयपुर रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता एन. के. प्रधान(VSM), डिप्टी चीफ वार्डेन ने की l कार्यक्रम के संयोजक कमोद
सिंह डिविजन वार्डेन-05 रहे l सामाजिक दूरी का
पालन करते हुए आयोजित इस सम्मान समारोह में जयपुर डिवीज़न के गणमान्य वार्डनगण व वालंटियर्स
उपस्थित रहे ।
अपने घर परिवार व
स्वास्थ्य की चिंता किये बिना अपनी सारी क्षमताओं को कोरोना से जारी जंग में
नियोजित कर जनता को इस जंग मे विजयी बनाने वाले सिविल डिफेन्स के कोरोना कर्मवीर
डिप्टी पोस्ट वार्डन नवरत्न गुसाईवाल को मुख्य अतिथिओ के कर कमलो द्वारा स्मृति
चिन्ह और “कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l इस कार्यक्रम में नवरत्न गुसाईवाल सहित 62 स्वयंसेवको को भी स्मृति चिन्ह और “कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र” देकर सम्मानित किया l
अध्यक्ष एन. के.
प्रधान (VSM), डिप्टी चीफ वार्डेन ने कहा कि आज जो सम्मानित
हुए ये वो लोग हैं जिन्होंने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुद सड़क पर
रहकर लोगों को घरों में रहने की ताकत दी है । विपदा की इस मुश्किल घडी
मे ये सभी लोग देश हित में अपने प्राणों की बाजी लगाकर लाकडाउन में लगातार लोगो को सतर्क
करने और सक्रमण से बचाने हेतु स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग और सावधानी बरतने पर जोर
दिया l इसलिए ये सब असली योद्धा है।
सम्मानित हुए डिप्टी
पोस्ट वार्डन नवरत्न गुसाईवाल ने कहा कि कोरोना से बचाव केवल लोगों में जागरूकता और स्वच्छता
ही बचाव का उपाय है l मेरी सभी लोगो से अपील है कि कहीं पर भी जमावड़ा नहीं लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग रखें l आवश्यक न हो तो अपने
घरों से बाहर न निकले । यदि आवश्यक कार्य हेतु घरों से बाहर निकलना भी पड़े तो
मास्क पहनकर ही निकले । कोरोना महामारी के दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार कोई भी
लक्षण प्रतीत होता है तो घबराए नही,
जांच अवश्य कराए ।
इस अवसर पर
कोरोना के विरुद्ध मैदाने जंग में डटे रहे कर्मवीर उन सभी योद्धाओं में, पोस्ट वार्डेन चन्द्र कांत खत्री, एडवोकेट नंद किशोर
स्वर्णकार, पी आर तनेजा, ए आर रहमान, रोशन लाल करोल, रविंद्र स्वामी, सुरेंद्र सिंह, डिप्टी पोस्ट वॉर्डन नवरत्न गुसाईवाल, रूप सिंह धाकड़, रामगोपाल बघेल, दिनेश चंद्र गुप्ता, विजय त्रिपाठी, सीताराम शर्मा, सेक्टर वार्डेन रामस्वरूप
सैनी दुर्गा सिंह, ओम प्रकाश महावर, भवानी सिंह, हीरा लाल बैरवा, प्रेम शंकर शर्मा, प्रभु दयाल मौर्य, रामू लाल शर्मा,मन्ना लाल, राकेश नामित,कमलेश सैनी बाबु लाल सैनी, घीसालाल महावर आदि को “कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र” से सम्मानित किया गया ।
आयोजित गरिमामयी
सम्मान समारोह में सभी मेहमानों का स्वागत एन के प्रधान द्वारा हरा पेड़ एवं
मोमेंटो भेटकर किया गया, साथ ही साथ विशेष स्वागत गैलेंट्री अवार्ड के
लिए नामित मनीष कुमार सेवदा का भी किया गया l कार्यक्रम उपस्थित सभी
वालंटियर्स को सैनीटाइजर, मास्क और पीने को पैक्ड पानी की बोतल दी गई l
No comments:
Post a Comment