Friday, October 9, 2020

रैगर समाज ने हाथरस में दलित लड़की से हुई हैवानियत के मामले में न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी०) के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमति गीता सककरवाल के नेतृत्व में हाथरस में दलित लड़की से हुई हैवानियत की बेहद दुखद घटना पर गुस्साए लोगों ने न्याय की मांग को लेकर वीरवार को शाम 6 बजे विष्णु मंदिर मादीपुर से धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप महाराज पार्क तक हाथो में तख्ती लिए मौन कैंडल मार्च निकाला और पार्क में स्थापित भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष भारत की बेटी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर गुस्‍से का इजहार किया ।

वीरवार को शाम 6 बजे विष्णु मंदिर मादीपुर में दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी०) के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमति गीता सककरवाल के नेतृत्व में हाथरस की शर्मनाक घटना के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से भारी संख्या में रैगर समाज के महिला और पुरुष एकत्रित होकर हाथो में तख्ती के जरिए घटना की शिकार दिवंगत बेटी को न्याय और भारत की बेटियों की सुरक्षा की मांग को लेकर हाथो में जलती मोमबती लिए धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप महाराज पार्क तक मौन कैंडल मार्च निकाला गया l

धर्मगुरु स्वामी ज्ञानस्वरूप महाराज पार्क में स्थापित भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष कैंडल मार्च में मौजूद सभी लोगो ने दिवंगत भारत की बेटी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l श्रद्धांजलि के उपरांत अध्यक्षा श्रीमति गीता सककरवाल ने सभी लोगो के साथ भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष अपनी अपनी जलती मोमबती रखकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर दोषियों के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त किया ।

दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी०) की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा श्रीमति गीता सककरवाल ने कहा कि हाथरस में दलित लड़की से हैवानियत के बाद मौत और उसके बाद राज्य सरकार द्वारा उसके शव को परिजनों की गैरमौजूदगी में अंतिम संस्कार करने के शर्मनाक रवैये का रैगर समाज पुरजोर विरोध करता है l मृतका के परिजनों को जबतक इंसाफ नहीं मिलेगा हम शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते रहेंगे । हम सरकार से मांग करते है कि इस घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दी जाय और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए l

इस दौरान सामाजिक संगठनो में दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत, रैगर जागृति मिशन मादीपुर व अखिल भारतीय रैगर महासभा दिल्ली प्रदेश आदि के प्रमुखों में प्रदीप मोहन चांदोलिया, गोपाल पिगोलिया, सुनीता चांदोलिया, जयश्री जलुथरिया, बीना जाजोरिया, प्रीति अटल, शकुंतला खोलिया, कृषणा खोरवाल, मीना झिंगिनिया, भास्कर शास्त्री, धर्मेंद्र दोतानिया, ओमप्रकाश कानखेड़िया, लेखराज चांदोलिया, हर नारायण कांसोटिया,फूलसिंह सबलनिया, सुनील सबलनिया, देशराज, प्रवीण तुसिवाल, बाल्मीकि समाज से सोनू समचाणिया व अन्य सामाजिक संगठनो के पदाधिकारीगण व अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे l

1 comment:

  1. दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत पंजी के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमति गीता सककरवाल जी द्वारा सराहनीय विरोध।
    दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत पंजी सामाजिक मुददों को जोर शोर से उठाती रहती है उसके लिये साधुवाद ।

    ReplyDelete