दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस
(रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l भारतीय पुलिस
सेवा के 2018 बैच के अधिकारी कुंदन कांवरिया ने गुरुवार 08 अक्टूबर को सहायक पुलिस
अधीक्षक बूंदी का पदभार ग्रहण कर लिया l निवर्तमान पुलिस
उपाधीक्षक मनोज शर्मा ने नए सहायक पुलिस
अधीक्षक को कार्यभार सौपा l
प्रशिक्षु आईपीएस
कांवरिया द्वारा UPSC परीक्षा पास करने के बाद बूंदी
में पहली नियुक्ति है l यहाँ आगामी 6 माह बूंदी में रहकर विभिन्न प्रकार के
आपराधिक मामलों की जाँच तथा कार्यालयी प्रक्रियाओं व थानों की कार्यप्रणाली का
व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करेगे । अधिकारी कुंदन कांवरिया जोधपुर के निवासी है l
super bade bhiya aap se hame motivition milega aur ham pargati ki aur badege
ReplyDelete