दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जोधपुर ! राष्ट्रीय
दलित महासंघ इंडिया के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ अम्बेडकर अवार्ड 2020 के लिये आवेंदन आमंत्रित किये जा रहे ।
राष्ट्रीय दलित महासंघ इंडिया के राष्ट्रीय सयोजक विक्रम जटिया ने बताया कि
राष्ट्र निर्माता सविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बी आर अम्बेडकर जयंती वर्ष पर हर
वर्ष जोधपुर में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उत्कृष्ट सेवा देने वाले सेवाभावी
न्यायप्रिय प्रतिभाओ के साथ भामाशाह को उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिये भारत रत्न डॉ
अम्बेडकर अवार्ड प्रदान कर उन प्रतिभाओ का बहुमान किया जाता है ।
जटिया ने बताया
कि इस वर्ष डॉ अम्बेडकर अवार्ड में उन लोगो का चयन किया जाएगा जिन्होंने कोविड 19 वैश्विक महामारी कोरोना काल खंड में अदभुत
साहस दिखाते हुए उत्कर्ष सराहनीय सेवाए दी है । जटिया ने बताया कि पांचवें
राज्यस्तरीय भारत रत्न डॉ अम्बेडकर
पुरस्कार चिकित्सा कर्मियों, सफाईकर्मी,
पुलिसकर्मियों, पत्रकार एव विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत बहुमुखी प्रतिभाओ
सामाजिक समाजसेवीओ को चयन कमेटी द्वारा चयनित प्रतिभाओ को प्रदान किया जाएगा । डॉ
अम्बेडकर पुरस्कार के लिये आवेदन पत्र जय भीम सदन ,मन्दिर वाला बास भदवासिया जमा कराए । कोरोना कर्मवीर
सेवाश्री अवार्ड के लिये हेल्पलाइन न 9057520544,9929320864 है ।
आयोजककर्ता
विक्रम जटिया ने बताया कि पंचम राज्य स्तरीय डॉ अम्बेडकर पुरस्कार सम्मान समारोह
में मानवतावादी ,न्यायप्रिय ,सेवाभावी लोगो को विशेष रूप से समानित किया
जाएगा एव आवेंदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है ,प्राप्त आवेदन
पत्रों पर ही विचार किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment