Wednesday, July 15, 2020

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 108 यूनिट रक्तदान किया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गाँव नयाबास विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा में शुक्रवार 10 जुलाई को ग्रामवासियों के सहयोग से स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया l जिसमे भीम आर्मी भारत एकता मिशन विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के ग्रामीणों व कार्यकर्ताओ ने 108 यूनिट रक्तदान किया । इस शिविर में शाहपुरा विधानसभा विधायक आलोक बेनीवाल द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पात्र व स्मृति चिन्ह भेट कर हौसला अफजाई की l

रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है । साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के सदस्य के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा आयोजित स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शाहपुरा विधानसभा विधायक आलोक बेनीवाल, कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व अध्यक्ष राजस्थान विश्वविद्यालय मनीष यादव, रेगर समाज नव निर्माण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू रानी कराडिया, फूलचंद बिलोनिया, युवा नेता प्रवीण व्यास बतौर मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि रहे, जिन्होंने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पात्र व स्मृति चिन्ह भेट कर मान-सम्मान देकर हौसला अफजाई की l  इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों और भामाशाहो ने भी खुले मन से बढ़चढ़ कर सहयोग किया l

मंच के माध्यम से चन्दन मौर्य नयाबास ने रक्तदान पर स्वलिखित कविता द्वारा रक्तदान महादान के महत्व के बारे में समझाया l मृत्यु भोज अधिनियम 1960 तथा बच्चो की शिक्षा पर जोर दिया l उन्होंने कहा कि चाहे एक रोटी कम खा लेना लेकिन बच्चो को पढ़ा जरुर लेना l शिक्षा से ही हर समस्या का समाधान किया जा सकता है l
इस कार्यक्रम में फूलचंद बिलोनिया, अमृतसर थाना अधिकारी सुरेश रोलाण, हरीश कासोटिया, मुरारी लाल मौर्य, युवा क्रांतिकारी विकास यादव प्रोफेसर, इंजिनियर चन्दन मौर्य, ग्राम पंचायत के निवर्तमान सरपंच भेरूलाल जाट, सरस डेयरी सचिव रामेश्वर प्रसाद जाट, भीम आर्मी भारत एकता मिशन विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा के समस्त कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत नयाबास के गणमान्य महानुभाव व समस्त कार्यकर्ता आदि ने पहुँच कर रक्त दानदाताओ का हौसला बढ़ाया l

No comments:

Post a Comment