दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर, कोरोना संक्रमण और सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुये समाज के गौरव, कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता व अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस. के. मोहनपुरिया का जन्मदिन सादगी से जयपुर में मनाया गया l समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल ने अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस के मोहनपुरिया से उनके निवास पर भेट कर जन्मदिन की शुभबेला पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर व मिठाई खिला कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी l
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनपुरिया ने समाज के लोगों के इस आत्मीय स्नेह के लिए उनके प्रति आभार जताते हुए सभी का हार्दिक धन्यवाद किया और सभी लोगों से अपील की कि कोरोना संक्रमणकाल का दौर चल रहा इस समय समाज के लोगो को समाज सेवा करने में आगे आना चाहिए l जो संतोष और आत्मिक संतुष्टि सेवा कार्य करने में मिलती है वह किसी और कार्य को करने से नहीं मिलती, इसलिए सेवा के कामों में हर व्यक्ति अपना योगदान दे। वो समाज के लिए और देश के लिए भी लाभकारी है।
समाजसेवी नवरत्न गुसाईंवाल ने अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस के मोहनपुरिया के बारे में समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि समाजसेवा में ज़मीनी स्तर से जुड़े व्यक्ति, डॉ० एस के मोहनपुरिया हमेशा से समाज के कल्याण के लिए काम करते रहे हैं और उनकी इन क्षमताओं ने ही उन्हें आज रैगर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में विराजमान किया है । मृदुभाषा ही व्यक्ति को पहचान दिलाती है ।
मैं अति सम्माननीय एवं आदर्श माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस के मोहनपुरिया को समस्त रैगर समाज और समाजहित एक्सप्रेस की टीम की ओर से जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं और उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु तथा उज्जवल भविष्य की भगवान से प्रार्थना करता हूँ ताकि उनका स्नेह एवं आशीर्वाद हम सभी पर सदैव बना रहे ।
क्या विरोधी क्या समर्थक, क्या अनपढ़ क्या शिक्षित, क्या अमीर.....क्या गरीब, मोहनपुरिया जी सबके करीब,यह दृश्य आज प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एस. के. मोहनपुरिया के जन्मदिवस पर आज देखने को मिला। सुबह से ही उनके निवास पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके चाहने वाले समाज के सभी वर्गों के शुभचिंतकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा।
No comments:
Post a Comment