दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l पद एवं प्रतिष्ठा किसी की जागीर नहीं होती है । जो समाज के
बीच ईमानदारी से काम करते हैं और नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं, उन्हें इस देश की जनता अपना नेता चुनती है । राजस्थान पंचायत
चुनाव 2020 में नीरज कुमार तौणगरिया ने ग्राम पंचायत चतरपुरा से सरपंच पद
के लिए नामांकन दाखिल किया और अपनी नेतृत्व करने की क्षमता के दम पर 1245 वोट से
एक तरफा शानदार जीत दर्ज कर पूरे प्रदेश में चर्चा में हैं । नीरज कुमार तौणगरिया अनुसूचित जाति से हैं और रैगर समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष हैं l
प्राप्त जानकारी
के मुताबिक राजस्थान पंचायत चुनाव में सरपंच पद के 1028 पदों पर शनिवार को 83.4
फीसद मतदान हुआ । मतदान शाम साढ़े पांच बजे खत्म हुआ और उसके बाद मतों की गिनती
हुई । निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी परिणाम में नीरज कुमार तौणगरिया को ग्राम पंचायत चतरपुरा से
सरपंच पद पर 1245 वोट से विजयी घोषित किया गया l शांति व्यवस्था कायम रखने
के लिए मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था । मतगणना
केंद्रों पर लोगों में उत्साह देखा गया । लेकिन कोविड-19 की तय गाइडलाइन के कारण
सरपंच पद पर जीते उम्मीदवार जीत का जुलूस नहीं निकाल सके ।नवनिर्वाचित
सरपंच नीरज कुमार तौणगरिया ने कहा कि यह जीत उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों की है
और वह भी अपनी तरफ से अपने कार्यकर्ताओं समर्थकों के लिए हमेशा तैयार रहेंगे ।
ग्राम पंचायत के विकास के लिए भी हर संभव प्रयास करेंगे और अपनी ग्राम पंचायत में
विकास की गंगा बहाएंगे ।
नवनिर्वाचित
सरपंच नीरज कुमार
तौणगरिया के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर गुलाल उड़ाया और मुंह मीठा कराकर एक
दूसरे के साथ खुशी जाहिर की । वहीं रविवार को चतरपुरा में दिनभर ख़ुशी का माहौल रहा, सरपंच बनने पर क्षेत्र और समाज के लोगों द्वारा बधाई देने वालों का तांता लगा
रहा ।
No comments:
Post a Comment